इंदौर में ट्रैफिक कॉन्स्टेबल ने की एक कार को रोकने की कोशिश, ड्राइवर ने कॉन्स्टेबल को बोनट पर टांगा और दौड़ा दी कार

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
इंदौर में ट्रैफिक कॉन्स्टेबल ने की एक कार को रोकने की कोशिश, ड्राइवर ने कॉन्स्टेबल को बोनट पर टांगा और दौड़ा दी कार

योगेश राठौर, INDORE. इंदौर में कार चालक को रोकना यातायात प्रधान आरक्षक को काफी महंगा पड़ गया। यातायात पुलिसकर्मी बोनट पर कई मीटर तक लटका रहा। ट्रक सामने लगाकर कार रोकनी पड़ी। दरअसल कार चलाते वक्त फोन पर बात कर रहे युवक को ट्रैफिक कॉन्स्टेबल ने रोकना चाहा लेकिन वो नहीं रुका। ट्रैफिक कॉन्स्टेबल कार के सामने आ गया। युवक ने उसे बोनट पर टांगा और कार दौड़ा दी।



आरोपी के पास से पिस्टल बरामद



मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र के सत्य साईं चौराहे के पास ट्रैफिक पुलिसकर्मी QRT चेकिंग कर रहे थे इस दौरान मोबाइल पर बात करते हुए कार चालक को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन सिरफिरे कार चालक पुलिसकर्मी को ही बोनट पर लटका लिया। पुलिसकर्मी काफी मशक्कत करता रहा कार को रोकने के लिए लेकिन ड्राइवर कार चलाता रहा। कार रुकने पर ड्राइवर को कार का कांच तोड़कर निकालना पड़ा। कार की तलाशी लेने पर 2 पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस मिले।



ये खबर भी पढ़िए..



ग्वालियर में सड़क चलते राहगीर को आया हार्टअटैक, लेडी पुलिस ऑफिसर ने सीपीआर देकर सांस लौटाई फिर भिजवाया अस्पताल



ट्रक सामने लगाकर रोकनी पड़ी कार



यातायात पुलिसकर्मियों ने कार का पीछा किया और ट्रक लगाकर कार रोकनी पड़ी। घटना का सीसीटीवी सामने आया है जिसमें यातायात कॉन्स्टेबल कार के बोनट पर लटका नजर आ रहा है। गनीमत रही कि यातायात कॉन्स्टेबल की जान बच गई। आरोपी के पास से लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने के साथ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। कार चालक ग्वालियर का रहने वाला है, कार चालक की पहचान केशव उपाध्याय के नाम से हुई है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।


Indore News traffic constable indore Playing with the life of a traffic constable Traffic constable on the bonnet of a moving car traffic constable saved from accident 2 pistols found with the accused इंदौर में ट्रैफिक कॉन्स्टेबल चलती कार के बोनट पर ट्रैफिक कॉन्स्टेबल हादसे का शिकार होते-होते बचा कॉन्स्टेबल आरोपी के पास से 2 पिस्टल बरामद