योगेश राठौर, INDORE. इंदौर में कार चालक को रोकना यातायात प्रधान आरक्षक को काफी महंगा पड़ गया। यातायात पुलिसकर्मी बोनट पर कई मीटर तक लटका रहा। ट्रक सामने लगाकर कार रोकनी पड़ी। दरअसल कार चलाते वक्त फोन पर बात कर रहे युवक को ट्रैफिक कॉन्स्टेबल ने रोकना चाहा लेकिन वो नहीं रुका। ट्रैफिक कॉन्स्टेबल कार के सामने आ गया। युवक ने उसे बोनट पर टांगा और कार दौड़ा दी।
आरोपी के पास से पिस्टल बरामद
मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र के सत्य साईं चौराहे के पास ट्रैफिक पुलिसकर्मी QRT चेकिंग कर रहे थे इस दौरान मोबाइल पर बात करते हुए कार चालक को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन सिरफिरे कार चालक पुलिसकर्मी को ही बोनट पर लटका लिया। पुलिसकर्मी काफी मशक्कत करता रहा कार को रोकने के लिए लेकिन ड्राइवर कार चलाता रहा। कार रुकने पर ड्राइवर को कार का कांच तोड़कर निकालना पड़ा। कार की तलाशी लेने पर 2 पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस मिले।
ये खबर भी पढ़िए..
ट्रक सामने लगाकर रोकनी पड़ी कार
यातायात पुलिसकर्मियों ने कार का पीछा किया और ट्रक लगाकर कार रोकनी पड़ी। घटना का सीसीटीवी सामने आया है जिसमें यातायात कॉन्स्टेबल कार के बोनट पर लटका नजर आ रहा है। गनीमत रही कि यातायात कॉन्स्टेबल की जान बच गई। आरोपी के पास से लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने के साथ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। कार चालक ग्वालियर का रहने वाला है, कार चालक की पहचान केशव उपाध्याय के नाम से हुई है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।