GWALIOR News. मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में अपने वोट की आहुति देने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia)पहुंचे ग्वालियर है।ज्योतिरादित्य सिंधिया एयरपोर्ट से सीधे AMI शिशु मंदिर मतदान केंद्र पहुंचे।सिंधिया ने अपने बेटे महाआर्यमान सिंधिया (Mahan Aryaman Scindia) के साथ मतदान किया है। जिसके बाद सिंधिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि पूर्ण बहुमत के साथ ग्वालियर में बीजेपी जीत रही है,जनता का प्रेम आशीर्वाद और विश्वास जीत रहा है।मतदान हमारा हक और अधिकार है घर से निकलकर वोट डालने के लिए जरूर आएं।वही दिग्विजय सिंह की तारीफ को लेकर सिंधिया ने कहा कि प्रजातंत्र में सभी का स्वागत है और दिग्विजय सिंह जी का मैंने हमेशा स्वागत किया है और मान सम्मान किया है।मतदान करने के बाद केंद्र मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
No comment yet
BHOPAL: दल बदल लिया लेकिन आत्मा वहीं बस रही, अदृश्य प्रभार पर ‘विश्वास’, चुनावी तीया-पांचा के लिए अपनों के तबादलों की आस
GWALIOR : सिंधिया ने वीरांगना रानी झांसी की समाधि पर फहराया तिरंगा,पुष्पांजलि भी दी
BHOPAL: MP में मंडरा रहा बाढ़ का खतरा, भोपाल-इंदौर समेत 24 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, प्रशासन अलर्ट
GWALIOR : मेयर पद पर हार को लेकर पहली बार बोले सिंधिया , जीती मेयर को लेकर दी यह प्रतिक्रिया
MP : जानें, गोंडवाना की जिस वीरांगना की वीरता से अकबर भी घबराता था; उसे क्यों अपनी ही कटार से देनी पड़ी जान