गुना में कांग्रेस को बढ़त: बीजेपी को 1 सीट का नुकसान, कुल 4 सीटों में से कांग्रेस 3- BJP 1

author-image
एडिट
New Update
गुना में कांग्रेस को बढ़त: बीजेपी को 1 सीट का नुकसान, कुल 4 सीटों में से कांग्रेस 3- BJP 1

गुना। द सूत्र के मध्यावधि चुनाव-2021 के नतीजों में गुना (Guna) जिले की 4 विधानसभा सीट में से बीजेपी (BJP) को 2018 की तुलना में 1 सीट का नुकसान हो रहा है। यानी उसकी मौजूदा 2 सीट में से 1 सीट कम हो रही हैं। कांग्रेस (Congress) को 1 सीट की बढ़त मिल रही है। इससे उसकी मौजूदा 2 सीट से बढ़कर 3 सीट हो रही हैं। वैसे भी गुना को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का गढ़ माना जाता है। हालांकि हाल ही में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस क्षेत्र को भाजपामय करने की अपील भाजपा कार्यकर्ताओं से की है। यदि जिले में विधानसभा (vidhansabha) की कुल 4 सीटों का हिसाब देखा जाए तो अभी बीजेपी के पास 2 (बमौरी और गुना) और कांग्रेस के पास 2 (चाचौड़ा और राघौगढ़) सीट हैं। मध्यावधि के बाद सीटों का यह गणित बदल रहा है। यानि अब बीजेपी की सीट घटकर 1 और कांग्रेस की बढ़कर 3 हो रही हैं।

मध्यावधि में कौन जीता-कौन हारा?

  • बमौरी (Bamori)- महेंद्र सिंह सिसौदिया (Mahendra Singh Sisodiya) बीजेपी जीते।

  • गुना (Guna)- गोपीलाल जाटव (Gopilal Jatav) बीजेपी हारे।
  • चाचौड़ा (Chachoura)- लक्ष्मण सिंह (Lakshman Singh) कांग्रेस जीते।
  • राघौगढ़ (Raghogarh)- जयवर्धन सिंह (Jaivardhan Singh) कांग्रेस जीते।
  • 1.बमौरी : वोट प्रतिशत

    62: महेंद्र सिंह सिसौदिया बीजेपी जीते

    26: कन्हैया लाल

    12: अन्य

    विधायक के काम से संतुष्ट 

    53: हां, पूरी तरह से

    30: नहीं, बिल्कुल नहीं

    17: कह नहीं सकते

    2.गुना : वोट प्रतिशत

    28: गोपीलाल जाटव बीजेपी हारे

    55: चंद्रप्रकाश अहिरवार

    17: अन्य

    विधायक के काम से संतुष्ट 

    30: हां, पूरी तरह से

    54: नहीं, बिल्कुल नहीं

    16: कह नहीं सकते

    3.चाचौड़ा : वोट प्रतिशत

    71: लक्ष्मण सिंह कांग्रेस जीते

    22: ममता मीना

    7: अन्य

    विधायक के काम से संतुष्ट 

    55: हां, पूरी तरह से

    21: नहीं, बिल्कुल नहीं

    24: कह नहीं सकते

    4. राघौगढ़: वोट प्रतिशत 

    88: जयवर्धन सिंह कांग्रेस जीते

    12: अन्य

    विधायक के काम से संतुष्ट 

    74: हां, पूरी तरह से

    13: नहीं, बिल्कुल नहीं

    13: कह नहीं सकते

    CONGRESS कांग्रेस MP BJP बीजेपी मध्य प्रदेश The Sootr election campaign tussle madhyavadhi chunav द सूत्र का चुनावी कैंपेन मध्यावधि चुनाव के नतीजे Guna results गुना जिले के नतीजे