सोनिया के विपक्ष को एकजुट करने पर शिवराज- हम तो डूबे हैं सनम, तुमको भी ले डूबेंगे

author-image
एडिट
New Update
सोनिया के विपक्ष को एकजुट करने पर शिवराज- हम तो डूबे हैं सनम, तुमको भी ले डूबेंगे

भोपाल. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (sonia gandhi) ने शुक्रवार को 18 विपक्षी दलों के नेताओं के साथ वर्चुअल बैठक की। इसमें 2024 में लोकसभा चुनाव (lok sabha election 2024) की तैयारी और BJP के खिलाफ एकजुटता पर बात हुई। वहीं इस बैठक को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM shivraj singh couhan) ने तंज कसा है।

शिवराज ने साधा निशाना

शिवराज ने कहा, ''आजकल मैडम सोनिया जी को विपक्षी एकता याद आ रही है, जब कांग्रेस के पास कुछ नहीं है; न अस्तित्व है, न विचारधारा है। कांग्रेस अपना अध्यक्ष तो बना नहीं पा रही है, कांग्रेस के पास है क्या.? कांग्रेस तो ऐसी नाव हो गई है, जो खुद तो डूबेगी और जो उसमें बैठेगा, वो भी डूबेगा। हम तो डूबे हैं सनम, तुमको भी ले डूबेंगे।''

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कसा तंज

नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) ने ट्वीट कर कहा, ''मैडम सोनिया गांधी जी, प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में पूरा देश और हर देशवासी पूरी तह सुरक्षित है। आप देश की चिंता छोड़ पहले अपनी पार्टी को तो सुरक्षित कर लीजिए जो न तो अपना अध्यक्ष चुन पा रही है और न ही नेताओं को एक रख पा रही है। कांग्रेस अब समाप्ति की ओर है।''

Lok Sabha elections लोकसभा चुनाव शिवराज सिंह चौहान SHIVRAJ SINGH CHOUHAN sonia gandhi सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष The sootr news congress president The Sutra News