समाजवादी इत्र की खुशबू फीकी: अखिलेश के करीबी के घर छापा, इतने नोट कि मशीन कम पड़ीं

author-image
एडिट
New Update
समाजवादी इत्र की खुशबू फीकी: अखिलेश के करीबी के घर छापा, इतने नोट कि मशीन कम पड़ीं

उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले आयकर विभाग की दनादन छापेमारी जारी हैं। कानपुर में कर चोरी की शक में गुरुवार दोपहर को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम इत्र कारोबारी और सपा नेता पीयूष जैन के घर छापा मारा। कार्रवाई में टीम को 150 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम मिली है। आनंदपुरी इलाके के पीयूष जैन के घर में बड़े-बड़े कार्टन्स में नोट भरे मिले हैं।

नोट गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन 

पीयूष जैन ने एक माह पहले समाजवादी नाम से इत्र भी लांच किया था। खास बात यह है कि पीयूष जैन अखिलेश यादव के करीबी हैं और उन्होंने पिछले दिनों समाजवादी इत्र लॉन्च किया था। बता दें कि कन्नौज में इत्र बनता है और मुंबई में इनका शोरूम है। जहां से इत्र देश और विदेशों में सप्लाई होता है। टीम को पीयूष के घर से 500 रुपए के नोटों की गडि्डयों के बंडल बनाकर पूरा कैश रखा गया था। सूत्रों ने बताया कि IT की टीम नोट गिनने की चार मशीनें लेकर पहुंची थी। बाद में नोट गिनने के लिए कुछ और मशीनें मंगाई गईं।

पान मसाला के यहां छापे से मिली हिंट

अधिकारियों के मुताबिक पीयूष जैन की करीब 40 कंपनियां हैं। इनमें कई शैल कंपनियां भी शामिल हैं। इन कंपनियों के जरिए टैक्स चोरी की गई है। बुधवार को शिखर पान मसाला के यहां GST और इनकम टैक्स की छापेमारी हुई थी। सूत्रों ने बताया कि इसी दौरान IT टीम को पीयूष जैन और सुपारी कारोबारी केके अग्रवाल के द्वारा टैक्स चोरी की टिप मिली थी। इसके बाद गुरुवार को पीयूष जैन और केके अग्रवाल के यहां IT टीम ने छापेमारी की।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

GST Raids On Samajwadi Perfume Maker Piyush jain home in kanpur