संसद सत्र: राहुल ने सस्पेंड MPs के लिए दिया धरना, वेंकैया ने निलंबन रद्द करने की बताई शर्त

author-image
एडिट
New Update
संसद सत्र: राहुल ने सस्पेंड MPs के लिए दिया धरना, वेंकैया ने निलंबन रद्द करने की बताई शर्त

नई दिल्ली. संसद का शीतकालीन सत्र (Winter Session) चल रहा है। 2 दिसंबर को सेशन के चौथे दिन भी हंगामा हुआ। राज्यसभा से 12 सांसदों को निलंबित (Suspend) कर दिया गया था। इसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने निलंबन खत्म करने को लेकर प्रदर्शन किया। वहीं, राज्यसभा के सभापति (Rajya Sabha Chairman) वेंकैया नायडू ने सांसदों के निलंबन को फिर सही ठहराया। उन्होंने कहा कि निलंबन कोई पहली बार नहीं हुआ, सदन की कार्यवाही चलने दी जाए। सांसदों के माफी मांगे बिना निलंबन रद्द करने पर विचार भी नहीं किया जाएगा।

राहुल समेत विपक्षी सांसदों का धरना

12 विपक्षी सांसदों का निलंबन वापस लेने के लिए विपक्षी सांसदों ने गांधी प्रतिमा के सामने बैठकर नारे लगाए।

नकवी का प्रदर्शनकारी सांसदों पर तंज

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने विपक्ष के प्रदर्शन को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गांधी जी की प्रतिमा के नीचे अगर वे धरना दे रहे हैं तो कुछ सद्बुद्धि आ सकती है। आपको संसद की चर्चा, बहस और फैसलों में भागेदारी करनी चाहिए। यही लोकतांत्रिक मर्यादा है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Rahul Gandhi BJP संसद का शीतकालीन सत्र Lok Sabha Rajya Sabha parliament winter session The Sootr Suspended MPs Opposition Agitation 12 सांसद निलंबित विपक्ष का विरोध राहुल गांधी का धरना राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू