पॉवर ग्रिड कंपनी ने खेत में लगाए टॉवर, किसानों को 8 साल से मुआवजे का इंतजार

author-image
New Update

सतना जिले की उचेहरा तहसील का एक गांव अतरबेदिया के ग्रामीणों की कहानी 2010 में आई फिल्म पीपली लाइव की तरह है। गांव का रहने वाला हर शख्स की परेशानी फिल्म के किरदार नत्था से मेल खाती है। मुआवजे न मिलने से परेशान नत्था फिल्म में खुदकुशी का ऐलान करता है और अतरबेदिया गांव के लोग भी मुआवजा न मिलने से परेशान है। यहां 2012-13 में पॉवर ग्रिड कंपनी ने किसानों के खेतों में टॉवर लगाए लेकिन चंद गांव के किसानों को ही मुआवजा मिला। अतरबेदिया गांव के किसानों को आज भी मुआवजे का इंतजार है।