संजय गुप्ता, INDORE. अयोध्या में आकार ले रहे भव्य श्री राम मंदिर के लोकार्पण अवसर पर और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान पूरा इंदौर राममय होगा। इसके लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने पूरे इंदौर के बाजार, व्यापारिक संस्थानों को पत्र लिखा है। इसमें आग्रह किया गया है कि 15 से 22 जनवरी तक सभी शॉपिंग मॉल, बाजार, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और सार्वजनिक स्थानों पर श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति लगाए जाए। बीजेपी, नगर निगम के साथ ही विविध हिंदू संगठन, संस्थान भी इस आयोजन को लेकर तैयारियों में जुट गए हैं।
सभी जगह पर भव्य रोशनी भी होगी
बीजेपी के साथ नगर निगम भी इस अभूतपूर्व अवसर को उत्सवी रूप देने में जुट गया है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने पत्र जारी कर दिवाली की तरह इन सातों दिन बाजार, मॉल और प्रमुख मार्गों पर रोशनी करने को भी कहा है। इसके लिए नगर निगम भी अपने स्तर पर पूरी तैयारी करेगा और संस्थानों की मदद करेगा।
कैलाश विजयवर्गीय ने भी किया यह आह्वान
उधर, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी कहा 22 जनवरी को इंदौर के सभी मंदिरों में पूजा-पाठ और हवन होंगे। साथ ही घरों, कॉलोनियों व मोहल्लों में भी प्रभु राम से जुड़े गीत, भजन गूंजेंगे। शाम को भी घर-घर दीप जलेंगे।
राममंदिर की प्रतिकृति भी इंदौर में बनी है
नगर निगम द्वारा एक और अनूठा प्रयोग पहले किया जा चुका है। विश्रांति बाग में अयोध्या जैसे राम मंदिर की स्क्रैप से प्रतिकृति बनाई गई है। यहीं पर एनआरआई को लेकर पोहा-पार्टी का भी हाल ही में महापौर द्वारा आयोजन करवाया गया था।