एशियन गेम्स के दूसरे दिन भारत ने लगाया गोल्ड पर निशाना, शूटिंग में वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड, 3 ब्रॉन्ज मैडल भी हासिल

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
एशियन गेम्स के दूसरे दिन भारत ने लगाया गोल्ड पर निशाना, शूटिंग में वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड, 3 ब्रॉन्ज मैडल भी हासिल

स्पोर्ट्स डेस्क. 19वें एशियन गेम्स की शुरुआत भारत के लिए काफी अच्छी रही है, पहले दिन 3 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज जीतने वाले भारतीय दल ने आज सुबह शूटिंग स्पर्धा में गोल्ड मैडल हासिल कर लिया है। 10 मीटर एयर राइफल के टीम इंवेंट में ऐश्वर्य प्रताप सिंह, दिव्यांश सिंह और रुद्रांक्ष पाटिल ने देश को मैडल टैली का पहला गोल्ड दिलाया है। तीनों ने 1893.7 का स्कोर किया जो कि अपने आप में वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 1893.3 अंकों के साथ चायना के नाम था।

एक ब्रॉन्ज भी किया अपने नाम

टीम इवेंट में गोल्ड मैडल के अलावा ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने इंडिविजुअल इवेंट में ब्रॉन्ज मैडल हासिल किया है। दूसरी तरफ रोइंग की बात की जाए तो आज भी भारत ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए दो ब्रॉन्ज मैडल अपने नाम किए। इसी के साथ मैडल टैली में भारत के अब तक 1 गोल्ड, 3 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मैडल हो चुके हैं। क्रिकेट का गोल्ड मैडल मैच भी आज श्रीलंका के साथ होना है, जिसमें भारत का एक पदक पक्का है।

इनके नाम रही सफलता

गोल्ड मैडल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में दिव्यांश सिंह पंवार, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और रुद्राक्ष पाटिल ने गोल्ड मैडल जीता।

ब्रॉन्ज मैडल- ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में ब्रॉन्ज हासिल किया। रोइंग में मेंस 4-फाइनल में जसविंदर, भीम और पुनीत समेत आशीष ने ब्रॉन्ज मैडल पर कब्जा किया। इसके अलावा मेंस क्वाड्रपल स्कल्स इवेंट में सतनाम सिंह, परमिंदर सिंह, जाकर खान, सुखमीत सिंह ने ब्रॉन्ज मैडल हासिल किया है।







Perfect aim on gold India got gold on the second day won gold with world record shooting team event गोल्ड पर अचूक निशाना दूसरे दिन भारत को मिला गोल्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड शूटिंग टीम इवेंट