CWG 2022: भारत ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 4 रन से हराया, स्मृति मंधाना फिर बनी हीरो, 32 बॉल पर 61 रन की पारी खेली

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
CWG 2022: भारत ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 4 रन से हराया, स्मृति मंधाना फिर बनी हीरो, 32 बॉल पर 61 रन की पारी खेली

BIRMINGHAM. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में फाइनल में अपनी जगह बना ली है। भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड 4 रन से हराया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 164 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 160 रन ही बना सकी। स्मृति मंधाना ने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने 32 बॉल्स में 61 रन बनाए।





स्मृति की ताबड़तोड़ पारी, भारत ने इंग्लैंड को दिया था 165 रन का टारगेट





भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ओपनर स्मृति मंधाना ने एक बार फिर अपनी बैटिंग से सबका दिल जीत लिया। पहले विकेट के लिए स्मृति और शैफाली ने 76 रन जोड़े। शैफाली 15 रन बनाकर आउट हुईं। 9वें ओवर में स्मृति मंधाना ने अपना विकेट गंवाया। वे 32 गेंदों में 61 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके पवेलियन लौटीं। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 3 छक्के जड़े। जेमिमा ने 31 गेंदों पर 44 रन बनाए, कप्तान हरमनप्रीत ने 20 और दीप्ति शर्मा ने 22 रन बनाए। भारतीय महिलाओं ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए। इंग्लैंड की केम्प ने 2, स्किवर ने 1 और ब्रुंट ने 1 विकेट लिया।





20 ओवर में 160 रन ही बना पाई इंग्लैंड की टीम





165 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड वीमन टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। दीप्ति शर्मा ने 28 रन के स्कोर पर इंग्लैंड को पहला झटका दिया। कैप्सी 13 रन बनाकर रन आउट हो गईं। दूसरी ओपनर डेनिले को स्नेह राणा ने चलता किया। वो 35 रन बनाकर आउट हुईं। कप्तान स्किवर और एमी जोन्स ने इंग्लैंड की पारी को संभाला और क्रीज पर वक्त बिताया। एमी 18वें ओवर में आउट हो गईं। इसके बाद स्किवर 19वें ओवर में रन आउट हुईं। इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए आखिरी दो गेंदों में 12 रन चाहिए थे। 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सिर्फ 1 रन आया और आखिरी गेंद पर छक्का लगा। स्नेह राणा ने 2 और दीप्ति शर्मा ने 1 विकेट लिया। भारत ने 4 रन से मैच जीतकर फाइनल में जगह बना ली।



भारत India क्रिकेट Cricket Smriti Mandhana स्मृति मंधाना BCCI बीसीसीआई ICC आईसीसी England इंग्लैंड Birmingham कॉमनवेल्थ गेम्स बर्मिंघम CWG 2022 Commonwealth Games कॉमनवेल्थ गेम्स 2022