एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के मैस्कॉट बने बजरंगबली, मेजबान थाईलैंड बोला- हनुमान की तरह समर्पण दिखाएं एथलीट

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के मैस्कॉट बने बजरंगबली, मेजबान थाईलैंड बोला- हनुमान की तरह समर्पण दिखाएं एथलीट

स्पोर्ट्स डेस्क. 12 जुलाई से एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप की शुरुआत होगी। भगवान हनुमान चैंपियनशिप के मैस्कॉट होंगे। ये चैंपियनशिप थाईलैंड में होगी और 16 जुलाई तक चलेगी। एशियन एथलेटिक्स एसोसिएशन की स्थापना की 50वीं एनिवर्सरी पर ये चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है।



मेजबान थाईलैंड बोला- हनुमान की तरह समर्पण दिखाएं एथलीट



मेजबान देश की ऑर्गेनाइजिंग कमेटी मैस्कॉट का चयन करती है। एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 की वेबसाइट पर मेजबान थाईलैंड ने लिखा है कि हनुमान, राम की सेवा में गति, शक्ति, साहस और बुद्धि सहित कई पावर्स का इस्तेमाल करते हैं। इसके साथ ही हनुमान की सबसे बड़ी पावर उनकी अविश्वसनीय रूप से दृढ़ निष्ठा और भक्ति है। इसी तरह एक लक्ष्य को पाने के लिए एथलीट को भी इन क्वालिटी की जरूरत है।



क्या होता है मैस्कॉट ?



खेल की दुनिया में मैस्कॉट एक तरह का प्रतीक होता है। इसे हिंदी में शुभंकर कहा जाता है। इसकी उत्पत्ति फ्रांस से हुई है। शुभंकर का अर्थ होता है जो भाग्य लाए। किसी जानवर या पक्षी को मैस्कॉट के तौर पर चुना जाता है। इससे लोग खेल को उस पक्षी या जानवर से जोड़कर देखते हैं। शुभंकर के तौर पर जानवरों और पक्षियों को पहचान मिलती है। एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के मैस्कॉट भगवान हनुमान बने हैं। ये आस्था का विषय है और लक्ष्य को पाने के लिए एथलीट में बजरंगबली जैसे गुण होने चाहिए।



चैंपियनशिप में भारत के ये खिलाड़ी होंगे शामिल



25वीं एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में एशिया के कई एथलीट शामिल होंगे। भारत के शॉटपुट प्लेयर तजिंदर पाल सिंह तूर और लॉन्ग जंप खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर के नेतृत्व में देश को चैंपियनशिप में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। 5 दिन चलने वाली एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम शनिवार रात दिल्ली और बेंगलुरु से बैंकॉक के लिए रवाना हुई।



पदक के लिए जोर लगाएंगे 8 देशों के खिलाड़ी



एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 8 देशों के खिलाड़ी पदक के लिए जोर लगाएंगे। इनमें हॉन्गकॉन्ग, चीन, भारत, इंडोनेशिया, जापान, साउथ कोरिया, मलेशिया, फिलिपींस और सिंगापुर शामिल हैं। एथलीट 45 अलग-अलग ट्रैक और फील्ड स्पर्धाओं में प्रतिस्पर्धा करेंगे, जिसमें कोई मैराथन कार्यक्रम निर्धारित नहीं है।



एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नहीं खेलेंगे नीरज चोपड़ा



ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा और कॉमनवेल्थ गेम्स के मेडल विनर अविनाश साबले बैंकॉक में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में नहीं खेलेंगे। चोपड़ा और साबले इस वक्त विदेश में हैं और अगस्त में वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए ट्रेनिंग कर रहे हैं।



ये खबर भी पढ़िए..



भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में 8 रन से हराया, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ली



हर 2 साल में होती है एथलेटिक्स चैंपियनशिप



एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप हर 2 साल में आयोजित की जाती है। 2021 में कोरोना की वजह से मेजबान चीन इसका आयोजन नहीं कर पाया था। 2019 में आखिरी बार ये चैंपियनशिप कतर की राजधानी दोहा में हुई थी।


एथलेटिक्स चैंपियनशिप के मैस्कॉट बने हनुमान एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप AAC host Thailand Lord Hanuman Hanuman became mascot of Athletics Championship Asian Athletics Championship AAC मेजबान थाईलैंड भगवान हनुमान