DELHI: World Athletics Championships में भारत का सूखा खत्म, 19 साल बाद नीरज ने हासिल किया सिल्वर मेडल, बने पहले भारती

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
DELHI: World Athletics Championships में भारत का सूखा खत्म, 19 साल बाद नीरज ने हासिल किया सिल्वर मेडल, बने पहले भारती

Delhi. अमेरिका के यूजीन में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championships) के जेवलिन थ्रो इवेंट में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने सिल्वर मेडल (silver medal) जीता है। नीरज ये मुकाम हासिल करने वाले पहले भारतीय बन गए है। देश ने 19 साल बाद ये मेडल हासिल किया है। उन्होंने 88.13 मीटर भाला फेंककर सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। वहीं भारत के रोहित यादव भी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जेवलिन थ्रो इवेंट में शामिल थे। उन्होंने 78.72 मीटर भाला फेंककर 10वीं स्थान हासिल किया। 







नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन







  • पहला थ्रो    -फाउल



  • दूसरा थ्रो    -82.39 मीटर


  • तीसरा थ्रो-    86.37 मीटर


  • चौथा थ्रो    -88.13 मीटर


  • पांचवां थ्रो-फाउल


  • छठा थ्रो- फउल






  • ये मुकाम हासिल करने वाले पहले भारतीय बनें नीरज 





    नीरज, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले एथलीट बन गए है। भारत को उम्मीद थी वो उनकी छोली में गोल्ड मेडल डालेंगे। हालांकि भारत का ये सपना पूरा नहीं हो पाया। 19 साल बाद भारत को इस इवेंट में सिल्वर मेडल मिला है।  ये मेडल जीतकर पहले एथलीट बनने के साथ-साथ नीरज पहले भारतीय पुरुष एथलीट भी बन गए हैं, जिन्होंने इस चैंपियनशिप में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेडल 



    हासिल किया है। 



    Olympic Games Neeraj Chopra Diamond League डायमंड लीग World Athletics Championships Sports फाइनल सिल्वर मेडल STOCKHOLM final   Neeraj Chopra New national record silver medal नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप नेशनल रिकॉर्ड ओलिंपिक गेम्स Neeraj Chopra won silver medal