BJP की योजना- केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को प्रत्याशी बनाने के बाद अब BJP का एक और प्लान, जिनसे मतदाता नाराज, उनका कटेगा पत्ता

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
BJP की योजना- केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को प्रत्याशी बनाने के बाद अब BJP का एक और प्लान, जिनसे मतदाता नाराज, उनका कटेगा पत्ता

BHOPAL. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में तीन केंद्रीय मंत्रियों सहित सात सांसदों को मैदान में उतारने के बाद मप्र के कई मंत्रियों और विधायकों को टिकट नहीं देने की योजना बनाई है। दरअसल मप्र के कई मंत्रियों और विधायकों के खिलाफ उनके क्षेत्र में मतदाताओं में नाराजगी है। इसलिए पार्टी ऐसे विधायकों को टिकट नहीं देने की योजना बना रही है।

इनके कट चुके हैं टिकट

भाजपा पहले ही तीन विधायकों- नरसिंहपुर से जालम सिंह पटेल, सीधी से केदार शुक्ला,पूर्व मंत्री हरेंद्रजीत सिंह बब्बू और मैहर से नारायण त्रिपाठी का टिकट काट चुकी है। इससे यह लगभग तय हो गया है कि आने वाले समय में कई विधायकों और मंत्रियों के टिकट कट सकते हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर और वरिष्ठ नेता सरताज सिंह के टिकट काटे थे।

ये खबर भी पढ़िए..

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक बोलीं- बीजेपी की सूची में दिखाई दे रही है हार की घबराहट, कांग्रेस जीतेगी 150 से ज्यादा सीटें

भोपाल में सीएम शिवराज ने महाराणा प्रताप के स्मारक का किया भूमिपूजन, छत्रसाल स्मारक बनाने का भी ऐलान

इनके कट सकते हैं टिकट

चर्चा इस बात की है कि मंत्रियों में शिवपुरी से यशोधरा राजे सिंधिया, बड़वानी से प्रेम सिंह पटेल, ग्वालियर (ग्रामीण) से भरत सिंह कुशवाह, अमरपाटन से रामखेलावन पटेल, मुंगावली से ब्रजेंद्र सिंह यादव और मेहगांव से ओपीएस भदोरिया का टिकट कट सकता है। इसके अलावा कई विधायकों के टिकट भी कट सकते हैं।

ये खबर भी पढ़िए..

भोपाल जेल में अपनी मांगों को पूरा कराने भूख हड़ताल पर सिमी आतंकी, प्रशासन ने चिट्ठी लिखने और मुलाकात पर लगाया बैन

इस बात पर भी हो रहा मंथन

 बीजेपी नेतृत्व इस बात पर भी मंथन कर रहा है कि क्या इतनी बड़ी संख्या में विधायकों को टिकट नहीं दिए जाने से पार्टी को चुनाव में नुकसान तो नहीं होगा। फिर भी जिन विधायकों के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर है लेकिन पार्टी के पास बेहतर उम्मीदवार नहीं हैं,तो उन्हें चुनाव में उतारा जा सकता है..।

MP News एमपी न्यूज BJP's future plan tickets of ministers may be cut many ministers are on target बीजेपी का आगे का प्लान मंत्रियों के कट सकते हैं टिकट टारगेट पर हैं कई मंत्री