BHOPAL. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में तीन केंद्रीय मंत्रियों सहित सात सांसदों को मैदान में उतारने के बाद मप्र के कई मंत्रियों और विधायकों को टिकट नहीं देने की योजना बनाई है। दरअसल मप्र के कई मंत्रियों और विधायकों के खिलाफ उनके क्षेत्र में मतदाताओं में नाराजगी है। इसलिए पार्टी ऐसे विधायकों को टिकट नहीं देने की योजना बना रही है।
इनके कट चुके हैं टिकट
भाजपा पहले ही तीन विधायकों- नरसिंहपुर से जालम सिंह पटेल, सीधी से केदार शुक्ला,पूर्व मंत्री हरेंद्रजीत सिंह बब्बू और मैहर से नारायण त्रिपाठी का टिकट काट चुकी है। इससे यह लगभग तय हो गया है कि आने वाले समय में कई विधायकों और मंत्रियों के टिकट कट सकते हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर और वरिष्ठ नेता सरताज सिंह के टिकट काटे थे।
ये खबर भी पढ़िए..
भोपाल में सीएम शिवराज ने महाराणा प्रताप के स्मारक का किया भूमिपूजन, छत्रसाल स्मारक बनाने का भी ऐलान
इनके कट सकते हैं टिकट
चर्चा इस बात की है कि मंत्रियों में शिवपुरी से यशोधरा राजे सिंधिया, बड़वानी से प्रेम सिंह पटेल, ग्वालियर (ग्रामीण) से भरत सिंह कुशवाह, अमरपाटन से रामखेलावन पटेल, मुंगावली से ब्रजेंद्र सिंह यादव और मेहगांव से ओपीएस भदोरिया का टिकट कट सकता है। इसके अलावा कई विधायकों के टिकट भी कट सकते हैं।
ये खबर भी पढ़िए..
इस बात पर भी हो रहा मंथन
बीजेपी नेतृत्व इस बात पर भी मंथन कर रहा है कि क्या इतनी बड़ी संख्या में विधायकों को टिकट नहीं दिए जाने से पार्टी को चुनाव में नुकसान तो नहीं होगा। फिर भी जिन विधायकों के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर है लेकिन पार्टी के पास बेहतर उम्मीदवार नहीं हैं,तो उन्हें चुनाव में उतारा जा सकता है..।