BHOPAL. भोपाल में दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही कांग्रेस नेताओं के यहां इनकम टैक्स और ईडी के छापे डलवाने की योजना बना रही है। दिग्विजय सिंह कांग्रेस के ऑब्जर्वर्स की मीटिंग में पीसीसी चीफ कमलनाथ के आवास में शामिल हुए थे, जिसके बाद उन्होंने यह बयान दिया। दिग्गी ने कहा कि सारे सर्वे यह बयां कर रहे हैं कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। हमारे पास ऐसी सूचनाएं आ रही हैं कि जगह-जगह ईडी और आयकर के दफ्तर खोले जा रहे हैं। अधिकारियों को पदस्थ किया जा रहा है, ताकि कांग्रेस नेताओं पर छापे डाले जा सकें।
राजस्थान और छग में भी यही हाल
दिग्विजय सिंह बोले कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी हमारे मंत्रियों, अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ-साथ सीएम के स्टाफ के पीछे भी एजेंसियां लगी हुई हैं। दरअसल घबराहट में बीजेपी केंद्र सरकार के मार्फत दबाव डलवाने यह सब करा रही है। उन्होंने कहा कि हम लोग डरेंगे नहीं, डरें वे जिनके पास अघोषित संपत्ति इकट्ठा हो।
पहली लिस्ट हो सकती है जारी
कांग्रेस के सूत्रों की मानें तो आज शाम दिल्ली में कांग्रेस की बैठक है, जहां हारी हुई विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया जा सकता है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह हारी हुई इन 66 सीटों पर अपनी रिपोर्ट काफी पहले ही सौंप चुके हैं। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही पहली लिस्ट जारी कर दी जाए।
दिल्ली पहुंचेंगे नेता
कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में हिस्सा लेने नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, अजय सिंह राहुल, कांतिलाल भूरिया समेत अन्य नेता पहले ही भोपाल पहुंच चुके हैं। वहीं शाम तक कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला भी दिल्ली पहुंचेंगे।