बीजेपी की दूसरी लिस्ट के बहाने कांग्रेस ने ली सिंधिया पर चुटकी, ट्वीट कर किया तंज- सिंधिया अब सरपंच पद के लिए रिजर्व रखे गए

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
बीजेपी की दूसरी लिस्ट के बहाने कांग्रेस ने ली सिंधिया पर चुटकी, ट्वीट कर किया तंज- सिंधिया अब सरपंच पद के लिए रिजर्व रखे गए

INDORE. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी। लिस्ट में 3 केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को टिकट दिया गया है। इस पर कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर चुटकी ली है। कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया कि सिंधिया को अब सरपंच पद के लिए रिजर्व रखा गया है। बता दें कि बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में अनेक दिग्गजों केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते को मैदान में उतारा वहीं सांसद राकेश सिंह, रीति पाठक और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को विधानसभा चुनाव का प्रत्याशी घोषित किया है।

सिंधिया का पलटवार- कांग्रेस वो लोहा जिसमें जंग लग गया है

इधर कांग्रेस द्वारा उड़ाई गई इस खिल्ली पर इंदौर में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वह लोहा है जिसमें जंग लग चुका है। सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस अपना नैरेटिव बंद कमरे में बनाती है। सीमित लोगों द्वारा नैरेटिव नहीं बनाया जाता। नैरेटिव देश की जनता बनाती है। मुझे विश्वास है कि मध्यप्रदेश के लोगों के मन में मोदी जी हैं। जनता को पता है कि कौन घबराया है और कौन नहीं। कांग्रेस सिर्फ सपना देख रही है।

मैं बीजेपी का एक सिपाही- सिंधिया

इंदौर में मीडिया से चर्चा के दौरान केंद्रीय एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया से पूछा गया कि क्या वे भी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ बीजेपी का एक सिपाही हूं और कार्यकर्ता की भूमिका में ही काम करूंगा। हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है। जो भी जिम्मेदारी कार्यकर्ता को दी जाती है उस जिम्मेदानी का निर्वहन कार्यकर्ता का दायित्व होता है। हालांकि खुदके विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल को सिंधिया एक प्रकार से टाल गए।


MP News Union Minister Jyotiraditya Scindia केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी की दूसरी लिस्ट MP न्यूज़ BJP's second list Congress's taunt on Scindia कांग्रेस का सिंधिया पर तंज