BHOPAL. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के आसमान पर वायुसेना के वायुवीर पायलटों ने एयर शो की फाइनल रिहर्सल पूरी की। लड़ाकू विमानों ने राजाभोज एयरपोर्ट से उड़ान भरी और बड़े तालाब के ऊपर फ्लाईपास्ट किया। इस नजारे को जिसने भी देखा वह रोमांचित हो उठा। बता दें कि 30 सितंबर को एयरफोर्स का फाइनल एयर शो होना है। इंडियन एयरफोर्स की 91वीं वर्षगांठ के मौके पर भोपाल में यह एयर शो करने जा रहा है। जिसका अभ्यास पिछले कुछ दिनों से यहां किया जा रहा था।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी रहेंगे मौजूद
वायुसेना के इस एयर शो में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम का मुख्यातिथ्य राज्यपाल मंगूभाई पटेल को दिया गया है। इनके अलावा सीएम शिवराज सिंह चौहान, वायुसेना प्रमुख मार्शल वीआर चौधरी, वायुसेना प्रमुख, एयर मार्शल विभास पांडे समेत अनेक सैन्य अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। आम लोग भी इस एयर शो के गवाह बनेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष को भेंट किया तेजस मॉडल
आज एयर मार्शल विभाष पांडे लड़ाकू विमान तेजस का एक मॉडल विधानसभा अध्यक्ष को भेंट किया। इसे विधानसभा परिसर में डिस्प्ले के लिए स्थापित किया गया है। विधानसभा आने वाले लोग इसे यहां देख सकेंगे।
दल में महिला पायलट भी शामिल
बता दें कि इस फ्लाईपास्ट में महिला पायलट भी शामिल रहेंगे। इस एयर शो में एसयू-30, मिराज 2000, जगुआर, एलसीए तेजस, हॉक्स, हेलीकॉप्टर चिनूक, एमआई-17 शामिल रहेंगे। सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम, सारंग हेलीकॉप्टर डिस्प्ले टीम और आकाशगंगा टीमें भी इस दौरान सहभागी रहेंगी।