BHOPAL. भोपाल में आज टीटी नगर में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराणा प्रताप स्मारक की आधारशिला रखी। जल्द ही यहां कुंभलगढ़ फोर्ट से प्रेरित महाराणा प्रताप स्मारक का निर्माण कराया जाएगा। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महाराणा प्रताप की महानता के इतिहास को विकृत तरीके से बच्चों को पढ़ाया गया। हम इतिहास को बदल देंगे और जो सही है उसे आने वाली पीढ़ियों के सामने रखा जाएगा। सरकार का काम पुल पुलिया बनाना ही नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों को गौरवशाली इतिहास से रूबरू कराना भी है।
महाराणा की शान में पढ़ी कविता
इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महाराणा प्रताप की शान में कविता भी पढ़ी। उन्होंने कहा कि चढ़ जिसने,भाले से दुश्मन संघारे थे। मातृभूमि के खातिर, जंगल में कई साल गुजारे थे।। झुके नहीं वो मुगलों से, अनुबंधों को ठुकरा डाला। मातृभूमि की भक्ति का एक नया प्रतिमान बना डाला। उन्होंने उनकी वीरता का बखान करते हुए कहा कि वे 72 किलो का कवच पहनते थे और 80 किलो का भाला लिए दुश्मन पर बाघ की तरह टूट पड़ते थे। उनके स्मारक का भूमिपूजन कर आज जीवन सार्थक हो गया।
राजा छत्रसाल का भी बनेगा स्मारक
इस दौरान सीएम शिवराज सिंह ने बुंदेला वीर महाराज छत्रसाल के समाधि स्थल छतरपुर में मउसहानिया में एक भव्य स्मारक बनवाने का भी ऐलान किया। उक्त स्मारक में लाइट एंड साउंड शो की भी व्यवस्था कराने की बात कही। वहीं धुबेला में स्थापित वर्तमान संग्रहालय का सुसज्जीकरण करने का भी ऐलान किया। कार्यक्रम के दौरान प्रस्तावित महाराणा प्रताप स्मारक के स्वरूप को लेकर एक लघु फिल्म भी दिखाई गई। इसके अलावा लोक कलाकार रामरत पांडेय ने अपनी संगीतमय प्रस्तुति के जरिए महाराणा प्रताप की शौर्य गाथा का वर्णन किया। टीटी नगर स्टेडियम के पास ही स्मार्ट सिटी के भूखंड पर यह महाराणा प्रताप स्मारक बनकर तैयार होगा।