मुरैना में मौसम की बेरुखी और देरी ने कराया जन आशीर्वाद यात्रा को स्थगित, बीजेपी कार्यकर्ता हुए हताश

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
मुरैना में मौसम की बेरुखी और देरी ने कराया जन आशीर्वाद यात्रा को स्थगित, बीजेपी कार्यकर्ता हुए हताश

MORENA. मुरैना में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा स्थगित करनी पड़ गई। जिले में हो रही घनघोर बारिश ने स्थितियां विषम कर रखी थीं उस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचने में लेट हो गए। जिसके चलते रात 10 बजे सीएम जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए और 2 मिनट का भाषण देने के बाद सीधे गेस्ट हाउस पहुंचकर ग्वालियर रवाना हो गए। इस वजह से मुरैना शहर में निकलने वाली जन आशीर्वाद यात्रा स्थगित कर दी गई। दरअसल यात्रा को कैलारस के बाद मुंगावली में ही काफी देर हो चुकी थी।

मुरैना में दिन भर बरसे बादल

इधर मुरैना में शुक्रवार को दिन भर मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी रहा। शहर की सड़कें पानी से लबालब थीं। यात्रा के लिए लगाए गए बैनर और पोस्टर भी तरबतर हो चुके थे। कार्यकर्ता फिर भी यात्रा का इंतजार करते रहे, लेकिन जब यात्रा स्थगित हो जाने की खबर आई तो उन्हें निराशा हाथ लगी।

बीजेपी कार्यकर्ताओं को लगा झटका

यात्रा स्थगित होने से कार्यकर्ता मायूस हुए हैं, खासकर वे दावेदार जिन्होंने यात्रा के स्वागत करने अपनी दावेदारी पेश करने काफी खर्चा किया था। बैनर और पोस्टर लगवाए थे। स्वागत मंच भी लगवाए थे। उनकी सारी मेहनत पर बारिश ने पानी फेर दिया। इधर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान अब 28 सितंबर को मुरैना में नए मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करने शहर आऐंगे।



MP News एमपी न्यूज बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा Weather postponed the yatra BJP's Jan Ashirwad Yatra BJP workers disappointed मौसम ने स्थगित कराई यात्रा बीजेपी कार्यकर्ता हुए निराश