शाजापुर में बीजेपी नेता ने वेयर हाउस में करोड़ों का अनाज हटाकर रखवा दी सीमेंट की बोरियां, 35 करोड़ का नुकसान, मामला दर्ज

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
शाजापुर में बीजेपी नेता ने वेयर हाउस में करोड़ों का अनाज हटाकर रखवा दी सीमेंट की बोरियां, 35 करोड़ का नुकसान, मामला दर्ज

SHAJAPUR. शाजापुर में वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन ने एक बीजेपी नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि कॉन्ट्रेक्ट के तहत बीजेपी नेता के वेयर हाउस में रखे गए करोड़ों रुपयों के चना और गेहूं की फसल को जानबूझकर खराब किया गया और उन्हें हटाकर वेयर हाउस में प्याज और सीमेंट की बोरियां रखवा दी गईं। जांच में जब सरकारी अनाज की बर्बादी की कहानी सामने आई तो बीजेपी नेता के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। बता दें कि यहां शाजापुर के बीजेपी नेता रामेश्वर चौधरी और उनके बेटे की हो रही है, जो कि सिंधिया समर्थक बीजेपी नेता हैं।

35 हजार मीट्रिक टन गेहूं-चना हुआ बर्बाद

बता दें कि बीजेपी नेता के वेयर हाउस में अनुबंध के तहत 35 हजार मीट्रिक टन गेहूं और चना भंडारित कराया गया था। माल की सुरक्षा का जिम्मा वेयर हाउस संचालक का था। लेकिन यह पाया गया कि जानबूझकर सरकारी उपज को खराब किया गया और फिर बिना अनुमति उसे वेयर हाउस से हटवाकर सीमेंट और प्याज का भंडारण किया गया। इससे शासन को 35 करोड़ का नुकसान हुआ है। यह उपज रामेश्वर चौधरी के जेवीएस गोदाम और भागीरथ वेयर हाउस में भंडारित की गई थी।

नुकसान की कराई जाएगी भरपाई

जानकारी के मुताबिक रामेश्वर चौधरी के एक वेयर हाउस में 11 करोड़ का गेहूं और चना भंडारित कराया गया था, जो कि खराब हो गया। वहीं दूसरे गोडाउन में भी 20 करोड़ रुपए कीमती उपज रखवाई गई थी। नियमों के मुताबिक वेयर हाउस संचालक सरकारी उपज को बिना अनुमति वेयर हाउस से बाहर नहीं कर सकते लेकिन नियमों को ताक पर रखकर ऐसा किया गया।

बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हैं चौधरी

बता दें कि रामेश्वर चौधरी बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं, वर्तमान में वे बीजेपी जिला कार्यसमिति सदस्य और प्रदेश किसान मोर्चा में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हैं। उन्हें शाजापुर विधानसभा से दावेदार भी बताया जा रहा है। अपने गोडाउन और वेयर हाउस में हुई इस गफलत और कार्रवाई पर जब चौधरी से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने दिल्ली में होने का हवाला देते हुए कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।


FIR against BJP leader mistake in warehouse grains were kept in cement loss of Rs 35 crores बीजेपी नेता पर एफआईआर वेयर हाउस में की गफलत अनाज हटाकर रखवाई सीमेंट 35 करोड़ का हुआ नुकसान