मध्यप्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला बोले- जन आक्रोश रैली के समापन के बाद जारी होगी कांग्रेस की लिस्ट, 30 को राहुल करेंगे रैली

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला बोले- जन आक्रोश रैली के समापन के बाद जारी होगी कांग्रेस की लिस्ट, 30 को राहुल करेंगे रैली

BHOPAL. मध्यप्रदेश में कांग्रेस की चुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों को लेकर कहा जा रहा था कि कांग्रेस इस बार अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जल्द जारी कर सकती है। पर यहां बीजेपी अपनी दो लिस्ट जारी कर चुकी है, मोनिका शाह बट्टी को छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा सीट पर अलग से प्रत्याशी बनाया जा चुका है। पर कांग्रेसी दावेदारों को अभी लिस्ट के लिए 10 से ज्यादा दिन तक और इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल मध्यप्रदेश के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि कांग्रेस अपनी लिस्ट जनाक्रोश यात्रा के समापन यानि 5 अक्टूबर के बाद जारी करेगी।

30 को यात्रा में शामिल होंगे राहुल गांधी

इधर जानकारी दी गई है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी मध्यप्रदेश में अपने चुनावी प्रचार की शुरुआत 30 सितंबर को करने जा रहे हैं। वे कालापीपल में जन आक्रोश यात्रा में शामिल होंगे और बड़ी चुनावी सभा को संबोधित भी करेंगे। राहुल के दौरे को लेकर कांग्रेस उनकी सभा की तैयारियों में जुट गई है। कांग्रेस में टिकटों के मंथन पर बैठकें तो हुई हैं पर उनका कोई नतीजा सामने नहीं आया है। मीटिंगों का दौर अब भी जारी है, पीसीसी चीफ कमलनाथ भी दिल्ली में ही हैं। वे अब 30 सितंबर को भोपाल लौटेंगे और राहुल गांधी की सभा में शामिल होंगे।

कहीं बीजेपी ने तो नहीं बिगाड़ा खेल

कहा यह भी जा रहा है कि जिस प्रकार से बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट के जरिए सभी को चौंकाया और कांग्रेस के दिग्गज महारथियों के सामने उम्मीदवार उतार दिए हैं। उसे लेकर एक बार फिर से कांग्रेस को मंत्रणा की जरूरत पड़ रही है। कुछ नाम जो तय थे उन पर फिर से विचार किया जाने लगा है। कहा जा रहा है कि दिमनी, इंदौर-1, जबलपुर पश्चिम और नरसिंहपुर की सीट भी इस कवायद में शामिल है।

पहली लिस्ट में सिटिंग एमएलए के नाम संभव

कहा जा रहा है कि कांग्रेस अपनी जो पहली सूची जारी करेगी भी उसमें 70 फीसदी से ज्यादा नाम सिटिंग एमएलए के होंगे। हो सकता है कि अनेक मर्तबा हार चुकी उन 66 सीटों के भी कुछ प्रत्याशियों का ऐलान किया जाए। उधर बीजेपी को अब जिन 151 सीटों पर प्रत्याशी उतारने हैं, उनमें वे 66 सीटें भी शामिल हैं जिन्हें कांग्रेस कमजोर सीट मानती है, यानि जहां बीजेपी मजबूत स्थिति में है।



कमलनाथ Kamal Nath Rahul Gandhi राहुल गांधी Randeep Singh Surjewala रणदीप सिंह सुरजेवाला After Congress List 5 कांग्रेस की लिस्ट 5 के बाद