मप्र प्रभारी रणदीप सुरजेवाला लेंगे पार्टी जिलाध्यक्षों का मशवरा, जन आक्रोश यात्रा के साथ-साथ टिकटों पर भी जानेंगे राय

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
मप्र प्रभारी रणदीप सुरजेवाला लेंगे पार्टी जिलाध्यक्षों का मशवरा, जन आक्रोश यात्रा के साथ-साथ टिकटों पर भी जानेंगे राय

BHOPAL. विधानसभा चुनाव को लेकर अच्छा मोमेंटम लेने के बाद कांग्रेस हर क्षेत्र में पिछड़ती नजर आ रही है। बीजेपी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है और दूसरी की तैयारी है, उधर कांग्रेस अभी तक एक भी प्रत्याशी का ऐलान नहीं कर पाई है। दूसरी तरफ बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के जवाब में निकाली जाने वाली जन आक्रोश यात्रा का ऐलान तो काफी पहले कर दिया गया लेकिन इसकी तैयारी और रूट अभी तक डिसाइड नहीं हो पाया है। प्रदेश के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला अब इस कवायद में जुटे हैं।

फूंक-फूंक कर कदम रख रही पार्टी

पार्टी के सूत्रों की मानें तो अंदरखाने में यह क्लियर है कि हर काम एहतियात के साथ किया जाना है, भले ही देर क्यों न हो जाए। यही कारण है कि 8 दिन पहले जन आक्रोश यात्रा करने का ऐलान हो गया लेकिन अभी तक इसकी तारीख और रूट पर निर्णय नहीं हो पाया। आज पीसीसी में सुरजेवाला ने तमाम जिलाध्यक्षों को संदेशा भेजकर तलब किया है। दरअसल बैठक में जन आक्रोश यात्रा संबंधी जिम्मेदारियां जिला अध्यक्षों को सौंपी जानी हैं। इससे पहले टिकट वितरण फॉर्मूला तय करने के दौरान भी जिला अध्यक्षों और प्रभारियों से रिपोर्ट तलब की गई थी।

वन टू वन करेंगे बातचीत

बताया जा रहा है कि सुरजेवाला एक-एक जिलाध्यक्ष से वन टू वन चर्चा करेंगे। हालांकि इस अहम बैठक में पीसीसी चीफ कमलनाथ शामिल नहीं हो पाएंगे। वे अपने अशोकनगर दौरे पर व्यस्त रहेंगे। कहा यह भी जा रहा है कि जिलाध्यक्षों की बैठक से पहले नेता प्रतिपक्ष और सुरजेवाला के बीच मीटिंग होगी। इसके बाद जिलाध्यक्षों से प्रत्याशियों के नामों पर भी एक बार फिर मशवरा लिया जाएगा।

Congress News मप्र विधानसभा चुनाव मप्र प्रभारी रणदीप सुरजेवाला Jan Akrosh Yatra MP in-charge Randeep Surjewala MP Assembly elections जन आक्रोश यात्रा कांग्रेस न्यूज़