बीजेपी के संकल्प पत्र में होगी मोदी की गारंटी, किसानों को पेंशन, बहनों को सस्ता सिलेंडर और भांजियों को स्कूटी देने का वादा

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
 बीजेपी के संकल्प पत्र में होगी मोदी की गारंटी, किसानों को पेंशन, बहनों को सस्ता सिलेंडर और भांजियों को स्कूटी देने का वादा

अरुण तिवारी, BHOPAL.कांग्रेस से घोषणापत्र जारी करने में पिछड़ी बीजेपी जल्द ही अपना संकल्प पत्र ला रही है। इस संकल्प पत्र को वचन पत्र की काट के तौर पर तैयार किया जा रहा है। संकल्प पत्र में महिला और किसान सबसे ज्यादा फोकस में हैं। किसानों को पेंशन देने की तैयारी है तो लाड़ली बहना का दायरा भी बढ़ाया जाएगा। महिलाओं को सस्ते सिलेंडर के साथ स्कूली बच्चियों को स्कूटी देने का प्रॉमिस भी बीजेपी करने वाली है। सत्ता के इस संकल्प में आदिवासी और युवाओं के लिए लोकलुभावन घोषणाएं होंगी।

संकल्प पत्र में ये होंगी प्रमुख घोषणाएं

  • 450 रुपए में महिलाओं को रसोई गैस सिलेंडर
  • लाड़ली बहना योजना का दायरा बढ़ाया जाएगा
  • 12वीं की छात्राओं को स्कूटी फ्री
  • महिला एथलीट को आर्थिक मदद
  • 60 साल से ज्यादा उम्र के किसानों को पेंशन
  • तीन हॉर्स पॉवर के पंप पर स्थाई बिजली कनेक्शन
  • गेहूं का समर्थन मूल्य 400 रुपए तक बढ़ाने का वादा
  • सरकारी भर्ती की तैयारी के लिए एकेडमी
  • एकलव्य मॉडल स्कूलों की संख्या बढ़ेगी
  • खेल महोत्सव का सालाना आयोजन

वचन पत्र और संकल्प पत्र में समानताएं 

  • गैस सिलेंडर : कांग्रेस ने 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वचन दिया है तो बीजेपी इसे 450 रुपए तक करने जा रही है।
  • गेहूं का समर्थन मूल्य : कांग्रेस ने 2600 रुपए प्रति क्विंटल किया है तो बीजेपी इसे 2500 रुपए प्रति क्विंटल तक कर सकती है।
  • महिलाओं को मदद : कांग्रेस ने नारी सम्मान योजना के तहत 1500 रुपए महीने देने का वचन दिया है तो बीजेपी लाड़ली बहना को 1250 रुपए महीने देती है जिसे 3000 रुपए तक करने का वादा

17 नवंबर को वोटिंग, 3 दिसंबर को नतीजे

कांग्रेस चुनाव से एक महीने पहले 17 अक्टूबर को अपना वचन पत्र जारी कर चुकी है। जबकि बीजेपी देरी से घोषणा पत्र लाने के पीछे खास रणनीति बताई जा रही है। बीजेपी मानती है कि वोटिंग के कुछ दिन पहले संकल्प पत्र लाने से उसके वादे लोगों के जेहन में रहेंगे जबकि वचन पत्र की बातें लोग भूल चुकेंगे। मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग है। इस लिहाज से बीजेपी के पास संकल्प पत्र के प्रचार के लिए 10 दिन होंगे। बीजेपी इन 10 दिनों में अपने सभी स्टार प्रचारकों से कहेगी कि वो इसके वादों का जमकर प्रचार करें ताकि ये लोगों को याद रहें।

Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज Focus on women and farmers in BJP's resolution letter pension to farmers cheap cylinders to dear sisters scooty to school girls बीजेपी का संकल्प पत्र में महिला और किसान पर फोकस किसानों को पेंशन लाड़ली बहनों को सस्ते सिलेंडर स्कूली बच्चियों को स्कूटी