पन्ना में जन्माष्टमी पर जुगल किशोर मंदिर में राजपरिवार की जीतेश्वरी देवी ने पकड़ी जिद, तो लोगों ने किया घसीटकर बाहर

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
पन्ना में जन्माष्टमी पर जुगल किशोर मंदिर में राजपरिवार की जीतेश्वरी देवी ने पकड़ी जिद, तो लोगों ने किया घसीटकर बाहर

PANNA. पन्ना में जन्माष्टमी पर श्री जुगल किशोर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची राजपरिवार की राजमाता जीतेश्वरी देवी द्वारा पुजारियों से छीनाझपटी करने और आरती करने की जिद की। पुजारियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वे फर्श पर ही गिर गईं। उनकी इस हरकत से मंदिर में आग लगने का भी खतरा था। जन्माष्टमी के पावन पर्व पर राजपरिवार की राजमाता द्वारा डाले गए इस विघ्न से लोग काफी नाराज हुए। इसके बाद उन्हें घसीटते हुए गर्भगृह से बाहर कर दिया गया। इस मामले में पुलिस एफआईआर भी दर्ज की है।

विधवा होने पर लोगों को थी आपत्ति

पन्ना के ऐतिहासिक जुगल किशोर मंदिर जन्माष्टमी का महोत्सव चल रहा था। पूजा के दौरान परंपरा के अनुसार राज परिवार से राजमाता जीतेश्वरी देवी मंदिर पहुंची। मंदिर के पट खुलते ही पुजारी आरती कर रहे थे। राजमाता ने पुजारी से चंवर छीनकर खुद आरती करने का प्रयास किया। पुजारियों ने ऐसा करने से रोका तो वे फर्श पर गिर पड़ीं। वीडियो देखकर ऐसा भी प्रतीत हो रहा है कि चंवर में आरती की आग भड़की हुई थी, इस कारण उनकी साड़ी में आग भड़कने का भी खतरा था। यह भी कहा जा रहा है कि जीतेश्वरी देवी विधवा हैं और उन्हें आरती नहीं करना चाहिए थी, इसलिए उन्हें गर्भगृह से निकाल बाहर किया गया।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

इस मामले में मंदिर प्रबंधक ने घटना पर दुख जताया और निंदा भी की, उनका कहना है कि राजमाता के इस आचरण से पुजारी और श्रद्धालुओं में आक्रोश है। पुजारी ने कहा है कि भगवान के जन्मोत्सव में ऐसा उपद्रव उन्हें नहीं मचाना था। उन्होंने पुलिस से भी काफी अभद्रता की। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।





Panna News Queen's disturbance in the temple Queen Mother snatched people dragged her out मंदिर में महारानी का उपद्रव राजमाता ने की छीनाझपटी लोगों ने घसीटकर निकाला पन्ना न्यूज