संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में नीट की तैयारी कर रही 17 साल की छात्रा के साथ गलत हरत करने वाले आकाश बायूज कोचिंग के दोनों टीचर शैलेंद्र पांडे और विवेक पाल के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है, इसमें विविध धाराओं के साथ ही पाक्सो भी लगाई गई है। शैलेंद्र गिरफ्तार हो गया है और विवेक फरार है। वहीं टीचर के साथ छात्रा के रिश्तेदारों द्वारा कपडे उतारने और मारपीट करने के चलते उन पर भी तुकोगंज पुलिस ने केस दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें...
कोचिंग प्रबंधन ने की भारी लापरवाही
इस पूरे मामले में कोचिंग प्रबंधन की भी भारी लापरवाही सामने आई है। पीडित छात्रा ने द सूत्र को बताया कि उन्होंने इस मामले में कोचिंग वालों को जानकारी दी थी। हैड टीचर को भी पूरा मामला बताया था, उन्होंने संबंधित टीचर को केवल थोडा समझाया और कोई एक्शन नहीं ली, जिसके बाद उनकी हरकतें बढती गई। इसलिए फिर मुझे अपने घरवालों को यह बात बताना पड़ी। वहीं द सूत्र ने कोचिंग प्रबंधन से बात करने के लिए कोशिश की लेकिन उन्होंने यह कहकर मना कर दिया कि यह मामला कोचिंग के बाहर का है, इससे हमारा कोई वास्ता नहीं है। यह कोचिंग गीताभवन चौराहे पर तुलसी टावर पर है और नीट की तैयारी कराती है।
ये भी पढ़ें...
करप्शन के हैवान के जवाब में कांग्रेस का ठगराज की झूठी जुबान
यह है मामला
बुधवार को खरगोन की एक छात्रा के परिजनों ने आकाश बायजू कोचिंग के टीचर के साथ जमकर मारपीट की और कपडे उतार दिए और पुलिस थाने ले गए, जहां केस किया गया। छात्रा ने बताया कि मैं एक अगस्त से कोचिंग जा रही थी। शैलेंद्र सर यहां बॉटनी और विवेक सर मुझे कैमिस्ट्री पढ़ाते हैं।
सात अगस्त को सबसे पहले विवेक सर ने मुझे रिलेक्स कैफे आने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आज का कैमिस्ट्री का लेक्चर वहीं समझाएंगे। शाम 6 बजे हॉस्टल से निकलकर कैफे पहुंची। यहां विवेक सर कैबिन के अंदर बैठे थे। मैंने उनसे कहा कि सर बाहर बैठ जाते हैं। मैं सर के कहने पर कैबिन में बैठ गई। यहां सर ने पढ़ाया तो नहीं, इस दौरान उन्होंने गाल, पैर और प्राइवेट पार्ट पर गलत तरीके से टच किया। मुझे अच्छा नहीं लग रहा था। मैंने सर को मना किया, लेकिन वह नहीं मान रहे थे। मैं वहां से उठी और सीधे हॉस्टल आ गई। मैंने आते ही रूम मेट को पूरी बात बताई। बहुत डर गई थी, इसलिए घरवालों को कुछ नहीं बताया।
ये भी पढ़ें...
बाद में टीचर ने धमकाया किसी को बताया तो बचोगी नहीं
इसके बाद मैं रोज की तरह कोचिंग जा रही थी। यहां विवेक सर ने मुझे टारगेट किया। वो गंदी नजरों से मेरी तरफ देखते थे। मैं इग्नोर करती रही। क्लास में बैठना मुश्किल हो रहा था। मैं काफी परेशान रहने लगी। मैंने हिम्मत कर मेरे चाचा को विवेक सर की गंदी हरकतों के बारे में बताया। विवेक सर के रूम मेट शैलेंद्र सर ने मुझे कॉल कर धमकाया कि विवेक ने जो भी हरकत की है, उसे घरवालों को मत बताना। नहीं तो अच्छा नहीं होगा। तुम जिंदा नहीं बचोगी। मेरे तीनों चाचा और मेरी रूम मेट विवेक सर से बात करने पहुंचे। वहां शैलेंद्र सर मिले।
ये भी पढ़ें...