JABALPUR. मध्यप्रदेश हाई कोर्ट को नए भवन की लंबे समय से दरकार थी, कुछ माह पहले नए भवन के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल चुकी है। जल्द ही हाई कोर्ट के नए भवन का शिलान्यास होने जा रहा है। 27 सितंबर को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू अपने हाथों से इसका शिलान्यास करेंगी। दरअसल जबलपुर में राष्ट्रपति का दौरा प्रस्तावित होने के चलते जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। माना यह भी जा रहा है कि हाई कोर्ट के नए भवन के शिलान्यास में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाय चंद्रचूड़ भी जबलपुर आ सकते हैं।
कलेक्टर ने दी जानकारी
जबलपुर के कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने कहा है कि 27 सितंबर को हाई कोर्ट के नए भवन का भूमिपूजन होना है, इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति मुर्मू का दौरा प्रस्तावित है। कलेक्टर ने बताया कि राष्ट्रपति के जबलपुर दौरे के मद्देनजर सभी तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। बता दें कि जिला अदालत की पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर इसका निर्माण कराया जाएगा। फिर हाई कोर्ट नए भवन में शिफ्ट होगा।
पीआईयू ने तैयार किया डिजाइन
जानकारी के मुताबिक हाई कोर्ट के नए भवन का डिजाइन प्रोजेक्ट तैयार करने का जिम्मा पीडब्ल्यूडी की इकाई पीआईयू को सौंपा गया है। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस बहुमंजिला भवन में अनेक सुविधाएं होंगी। हाई कोर्ट की बेंचों के अलावा पक्षकारों के लिए भी अनेक सुविधाएं रखी जाएंगी।