BHOPAL. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। मध्यप्रदेश के सागर जिले की बीना रिफाइनरी में वे एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। वे यहां 50 हजार करोड़ रुपए की लागत वाले पेट्रो केमिकल प्लांट का शिलान्यास करेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक सुबह 8.45 पर प्रधानमंत्री मोदी भोपाल पहुंचने वाले हैं। यदि मौसम साफ रहा तो यहां से बीना जाने का कार्यक्रम है अन्यथा भोपाल से ही सभा को संबोधित करेंगे।
यह भी मिलेंगी सौगातें
पीएम बीना रिफाइनरी में जिस प्लांट का शिलान्यास करने जा रहे हैं वह 5 साल में बनकर तैयार होगा। दावा किया जा रहा है किइससे 2.15 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा पीएम 10 औद्योगिक परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। दावा है कि इन परियोजनाओं के जरिए 1 लाख करोड़ का निवेश बढ़ेगा। इनमें नर्मदापुरम औद्योगिक क्षेत्र, रतलाम मेगा इंडस्ट्रियल पार्क, शाजापुर और गुना के औद्योगिक क्षेत्र शामिल हैं। सीएम शिवराज का दावा है कि पीएम मोदी का यह दौरा काफी बड़ी सौगात है। एमपी में एक जगह पर सबसे बड़ा निवेश है।
लगातार कर रहे एमपी के दौरे
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी हाल ही में कई मर्तबा मध्यप्रदेश के दौरे कर चुके हैं। हालिया दौरे चुनाव प्रचार के मोड वाले बताए जा रहे हैं। आज पीएम मप्र और छग का दौरा करेंगे। 18 सितंबर को ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण होना है। इस कार्यक्रम में भी उनके शिरकत करने का प्रोग्राम है, हालांकि 18 सितंबर से संसद का विशेष सत्र आहूत किया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि उनकी जगह सीएम शिवराज ही मूर्ति का अनावरण करें। इसके बाद 25 सितंबर को भी पीएम का मप्र दौरा प्रस्तावित है। उस दिन बीजेपी ने कार्यकर्ताओं का महाकुंभ भोपाल के जंबूरी मैदान पर आयोजित किया है।