INDORE. इंदौर में शुक्रवार की शाम अचानक बादलों ने ऐसा जमघट लगाया कि दिन में ही रात जैसा अंधेरा हो गया। उसके बाद बादल इस तरह बरसे कि मात्र 20 मिनट में ही आधा इंच बारिश रिकॉर्ड हुई। इसके कारण सड़कों पर जगह-जगह घुटनों तक पानी भर गया। गाड़ियां बमुश्किल सड़कों पर रेंग पा रही थीं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में करीब 8 इंच बारिश होने की संभावना जताई है। जिसे देखते हुए कलेक्टर इलैयाराजा टी ने सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।
सीजन की सबसे तेज बारिश
बताया जा रहा है कि यह बारिश इंदौर में सीजन की सबसे तेज बारिश थी। बादलों ने ऐसा अंधेरा किया कि लोगों को अपनी गाड़ियों के लाइट्स ऑन करने पड़े तो घरों और दुकानों में भी साढ़े 4 बजे ही लाइटें जलानी पड़ गईं। तेज बारिश से निचली कॉलोनियों में पानी भर गया, विजय नगर इलाके में तो आलम यह था कि हर तरफ घुटनों तक पानी था।
मौसम विभाग का रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने अति भारी बारिश की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते अगले 24 घंटे में 8 इंच से ज्यादा बारिश होने की संभावना है। इस अलर्ट को दृष्टिगत रखते हुए ही जिला कलेक्टर ने निजी और शासकीय स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया।
कई इलाकों में जलप्लावन
इंदौर के खजराना, बीआरटीएस, एलआईजी चौराहा और बंगाली चौराहे के आसपास तेज बारिश से सड़कें लबालब हो गईं। बारिश इतनी तेज थी इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बारिश शुरु होने के महज एक घंटे बाद ही मौसम विभाग आधा इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड कर चुका था।
24 तक बारिश का दौर
मौसम विज्ञानियों की माने तो बंगाल की खाड़ी और ओडिशा तट के पास कम दबाव का क्षेत्र एक्टिव है। साथ ही साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी प्रभावी है। जो कि अगले दो दिन में छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ सकता है। यह सिस्टम 18 सितंबर तक प्रभावी रहेगा। उसके बाद एक और नया सिस्टम तैयार होने वाला है। जिसके चलते 24 सितंबर तक कहीं-कहीं कम या ज्यादा बारिश के आसार हैं।