बीजेपी की सूची में दिखाई दे रही है हार की घबराहट, कांग्रेस जीतेगी 150 से ज्यादा सीटें, महिलाओं को मिलेंगे सबसे ज्यादा टिकट

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
बीजेपी की सूची में दिखाई दे रही है हार की घबराहट, कांग्रेस जीतेगी 150 से ज्यादा सीटें, महिलाओं को मिलेंगे सबसे ज्यादा टिकट

अरुण तिवारी, BHOPAL. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और प्रदेश के चुनाव में मीडिया प्रभारी की भूमिका निभा रहीं रागिनी नायक ने बीजेपी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तीखा हमला बोला। रागिनी ने कहा कि बीजेपी की जो उम्मीदवारों की सूची आई है, उसमें हार की घबराहट दिखाई दे रही है। रागिनी ने कहा कि इन उम्मीदवारों के बयान भी सामने आ गए हैं कि वे चुनाव लड़ना नहीं चाहते थे। यानी मतलब साफ है कि बीजेपी ने मन से हार मान ली है। रागिनी ने कहा कि यदि केंद्रीय मंत्री चुनाव में जुट जाएंगे तो उनके पास क़ृषि और ग्रामीण विकास जैसे विभाग हैं उनका क्या होगा।

बीजेपी में पैदा हुआ लाइलाज गुट 

रागिनी ने कहा कि बीजेपी में शिवराज गुट, महाराज गुट,नाराज गुट तो पहले से ही था लेकिन नई सूची आने के बाद अब लाइलाज गुट भी पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय को सुरसा के मुंह की तरह हार दिखाई दे रही है इसलिए चुनाव लड़ने का उनका मन नहीं है। नरेंद्र सिंह तोमर प्रबंधन समिति के संयोजक हैं, उनको भी चुनाव लड़वा दिया गया। प्रहलाद पटेल पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। फग्ग्न सिंह कुलस्ते को 33 साल बाद विधानसभा चुनाव लड़वाया जा रहा है। रीति पाठक को टिकट देने से केदारनाथ शुक्ला नाराज हो गए हैं। पार्टी में आतंरिक विद्रोह से उसका प्रदेश में सूपड़ा साफ हो जाएगा।

केदारनाथ शुक्ला का डबल मीनिंग बयान 

रागिनी ठाकुर ने मीडिया में आए केदारनाथ शुक्ला के बयान कि रीति पाठक को कैसे टिकट मिला,किसने प्रपोज किया, पता नहीं पर कड़ी आपत्ति जताई। रागिनी ने कहा कि केदारनाथ शुक्ला डबल मीनिंग बातें कर रहे हैँ। किसी महिला के बारे में इस तरह की बातें स्वीकार नहीं की जा सकतीं। इस पर अब तक बीजेपी के नेताओं ने कुछ नहीं कहा।

सीएम पर साधा निशाना 

रागिनी ने कहा कि 18 साल के सीएम को बीजेपी ने चेहरा नहीं बनाया और पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उनके नाम पर कन्नी काट ली। सीएम के 18 साल में 18 पन्ने भरकर घोटाले हुए हैं। ऐसा सीएम जिस पर पार्टी को विश्वास नहीं उस पर जनता को क्या विश्वास होगा। मामा के राज में महिला अत्याचार में नंबर वन है मध्यप्रदेश। उज्जैन घटना पर चुल्लू भर पानी में शिवराज सिंह चौहान को डूब जाना चाहिए।

कांग्रेस को 150 से ज्यादा सीटें 

रागिनी ने दावा किया कि कांग्रेस इस बार 150 से 180 सीटें जीतने जा रही है। इस बार बीजेपी को खरीद-फरोख्त का कोई मौका नहीं मिलेगा। बीजेपी जन्मजात महिला विरोधी है क्योंकि संघ घोर महिला विरोधी है। इस बार कांग्रेस महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा टिकट देने वाली है। कांग्रेस ने राजनीति में हमेशा महिलाओं को आगे बढ़ाया है। रागिनी ने कहा कि कांग्रेस की सूची भी जल्द आ जाएगी। बीजेपी सेल्फ गोल कर रही है इसलिए उसकी सौ फीसदी हार निश्चित है। रागिनी ने कह कि अमित शाह खाली लिफाफा लेकर घूम रहे हैं। उनका कहीं कोई प्रभाव नहीं बचा है।

MP News एमपी न्यूज Congress spokesperson Ragini Nayak nervous of defeat in BJP targets CM Shivraj कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक बीजेपी में हार की घबराहट सीएम शिवराज पर साधा निशाना