सीतारमण बोलीं-लाड़ली बहना योजना फ्री बिज नहीं, पेट्रोल-डीजल GST में लाने का कानून पहले से ही, कांग्रेस ही लागू करने पर चुप

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
सीतारमण बोलीं-लाड़ली बहना योजना फ्री बिज नहीं, पेट्रोल-डीजल GST में लाने का कानून पहले से ही, कांग्रेस ही लागू करने पर चुप

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मीडिया से चर्चा में कहा कि लाड़ली बहना योजना फ्री बिज नहीं है। बीजेपी योजनाओं को बजट में लाती है, उनकी राशि का इंतजाम करती है, विधानसभा में प्रस्ताव पास कर चर्चा कर लागू करती है और सीधे खातों में राशि डालती है। लेकिन दिल्ली की केजरीवाल सरकार या अन्य सरकार ऐसा नहीं करती है। वित्तमंत्री ने गंगाजल पर जीएसटी पर कहा कि यह गलत है पूजा सामग्री और गंगाजल पर कोई जीएसटी नहीं लगा है।

पेट्रोल-डीजल को लेकर जीएसटी में किया है प्रावधान

पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में लाने को लेकर वित्तमंत्री ने कहा कि हमारे तत्कालीन वित्तमंत्री अरूण जेटली और बीजेपी सरकार समर्थन में थी कि यह जीएसटी में आना चाहिए। अरूण जेटली ने कहा था इसके लिए हम कानून में प्रावधान करते हैं, बस बाकी मामला काउंसिल में दर तय करने का है। लेकिन राहुल-प्रियंका कभी कांग्रेस की राज्य सरकारों को नहीं बोलती है कि काउंसिल में आकर इसकी मांग करो, वह चुप रहते हैं। यह दोगुलापन है, वह अंदर कुछ नहीं बोलते और बाहर आकर अलग बात करती है। जीएसटी के सरलीकरण को लेकर कहा कि जीएसटी लागू होन के बाद कई अलग-अलग अनुशंसाएं आई, इसके चलते कई टैक्स दरें बदली गई और भी बदलाव हुए। इसके कारण गड़बड़ियां हुई, यह इंटरनल सिस्टम में है जो इनपुट से जुड़े हैं इन पर काम चल रहा है और ठीक किया जा रहा है।

कांग्रेस जहां भी आती एक परिवार के लिए एटीएम बन जाती

निर्मला सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस सरकार जहां भी आती है वह एक ही परिवार के लिए एटीएम बन जाती है राज्य की हालत खराब हो जाती है। चाहे वह हिमाचल हो, छत्तीसगढ़ और अब कर्नाटक। कर्नाटक की हालत खराब है, वह बोल रही है कि हमारी अर्थव्यवस्था खराब है योजनाओं के लिए राशि चाहिए, लेकिन उनकी योजनाओं के लिए दूसरे राज्य की राशि नहीं दे सकते हैं। हर राज्य को अपने रिवेन्यू को देखकर ही योजनाएं लागू करना चाहिए।

कांग्रेस ने गरीबों के आकंड़े जारी नहीं किए

आर्थिक विकास की बात कर रहे हैं और फिर भी 80 करोड़ गरीब? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने साल 2011 में गरीबी को लेकर सर्वे किया, लेकिन आंकड़े ही जारी नहीं किए। इसलिए हम पुराने सर्वे के आधार पर ही 80 करोड़ की संख्या मानकर काम कर रहे हैं।

यह भी बोलीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

1. मध्य प्रदेश बीमारू नहीं अब बेमिसाल राज्य

2. मेट्रो के पहले ट्रैक जून 2024 तक चालू हो जाएंगे। इसका समुचित विकास कर रहे हैं और पीथमपुर, उज्जैन सभी को जोड़कर आगे बढेंगे

3. आने वाले समय में इंदौर रेलवे का हब होगा, जबलपुर, अकोला, दाहोद ऐसे सभी लाइन मंजूर हो चुके हैं।

4. कांग्रेस की 15 माह की सरकार के समय तत्कालीन सीएम कमलनाथ ने केंद्र की 51 योजनाएं बंद कर दी थी। हमने पीएम किसान सम्मान निधि के लिए किसानों की लिस्ट मांगी तो वह भी नहीं पाए थे।

5. कांग्रेस की योजना, वादों का कोई मतलब नहीं है. उनके आगस्ता घोटाला, मोसलबेयर, इफोक, किसान कर्ज घोटाला कई घोटाले हैं।

6. पीएम मोदी जी जो गारंटी देते हैं वह पूरा करते हैं। बीजेपी लगातार विकास के काम कर रही है।

MP News एमपी न्यूज Union Finance Minister Nirmala Sitharaman Sitharaman discussion with media Ladli Brahmin Yojana not free business केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण सीतारमण ने की मीडिया से चर्चा लाड़ली बहना योजना फ्री बिज नहीं