संजय गुप्ता, INDORE. दक्षिण कश्मीर में हुए आतंकी हमले मे तीन अफसर और एक जवान के शहीद होने के बाद केंद्रीय मंत्री और पूर्व थलसेनाध्यक्ष वीके सिंह ने गुरुवार को इंदौर में पाकिस्तान पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अब भिखमंगा हो गया है, वह अपने आप ही खत्म होने वाला है। उसके बारे में बात करेंगे तो उन्हें खुशी होती है, उसे तवज्जो देना और बात करना ही बंद कर दो। हम अपने रास्ते पर चलें और आर्थिक मजबूत होंगे तो उनका नुकसान होगा और तब उनके लोगों को पता चलेगा कि उनके साथ क्या हो रहा है?
कश्मीर में लोकल और ISI के इंटरसेट है, हम पंडित को बसाने में लगे
सिंह ने कहा कि धारा 370 हटने के बाद वहां स्थिति बहुत बेहतर हुई है और पर्यटक पहले अधिक बढ़े हैं। पंडितों को हम वहां बसाना चाहते हैं, उन्हें मना रहे हैं लेकिन कोई ना कोई लोकल इंटरेस्ट, आईएसआई के इंटरेस्ट है, जिसके कारण एक वारदात हो जाती है और पंडित भी कहते हैं कि अभी सुरक्षित नहीं है। हम सुरक्षित तब मानेंगे जब कहें कि सुरक्षा की जरूरत नहीं है, सुरक्षा गार्ड रखने को सुरक्षित नहीं कहेंगे। बहुत जल्द हालात और बेहतर होंगे, मुझे पूरा विश्वास है। वहीं कश्मीर हमले में शहादत के बाद भी बीजेपी दफ्तर में कार्यक्रम होने पर उन्होंने कहा कि शहादत का सभी को दुख है, कांग्रेस ने सैनिकों के लिए कभी कोई काम नहीं किया, वह मोमबत्ती मार्च ही निकाल देते उन्होंने क्या किया? यह बातें फिजूल की है।
गठबंधन में सभी छुरा छिपा रहे, कोई किसी को भी घोप देगा
सिंह ने गठबंधन को लेकर कहा कि उनके गठबंधन की जितनी बैठके हो रही है, वह उतने ही बैचेन हो रहे हैं, उन्हें नहीं पता क्या करना है? आपस में ही इतने मतभेद है, खुद पहले एक-दूसरे को गाली देते थे, उन्हें तो अपने ही लोगों से सावधान रहना चाहिए। गठबंधन में सभी छुरा छिपाकर घूम रहे हैं कौन किसे छुरा घोपेगा पता नहीं है। इंडिया नाम रखने को लेकर कहा कि संविधान में ही है इंडिया डेट दिज भारत, लेकिन यह वह इंडिया नहीं है। यह बेवकूफ बनाने वाली कोशिश है। इसे संविधान वाला इंडिया समझने की भूल नहीं करें, इस इंडिया में हर शब्द के बाद डॉट है।
दक्षिण में राजनीतिक लाभ के लिए सनातन पर हमला
वीके सिंह ने कहा कि अंग्रेजों के खिलाफ जब उत्तर भारत में विरोध तेज हुआ तो वह दक्षिण में अधिक सक्रिय हुए और क्रिश्चनिएटी फैलाई। अंग्रेज चले गए और इसके बाद इसका राजनीतिक लाभ लेने की कोशिशें की गई, डीएमके उसी से उत्पन्न हुई है। उनका राजनीतिक अस्तित्व खतरे में हैं इसलिए ऐसी बातें वहां हो रही है। सनातन सबसे पुरातन है और लचीलापन लिए हुए हैं। इसका कोई अंत नहीं है।
नेशनल हाइवे पर जितना चलेंगे उतना ही लगेगा टैक्स
सिंह ने यह भी बताया कि इस व्यवस्था पर केंद्र काम कर रहा है कि नेशनल हाईवे पर वाहन चालक जितना चलेगा उतना ही उससे टोलटैक्स लिया जाए। जल्द ही केंद्र इस व्यवस्था को लेकर अपडेट करेगी। सिंह ने केंद्र के साथ ही मप्र में हो रहे विविध कामों की भी तारीफ की और कहा कि मप्र की सरकार हर सेक्टर में बढिया काम कर रही है। इस दौरान सांसद शंकर लालवानी, टीनू जैन व अन्य उपस्थित थे।
यह भी बोले सिंह
- यूक्रेन युद्द के बाद यूरोप की हालत खराब है वहां पेट्रोल, गैस बहुत महंगी हो गई, हमारी सरकार और पीएम के प्रयासों के चलते काफी कंट्रोल है नहीं तो पेट्रोल आज 200 रुपए प्रति लीटर होता।
- आज देश में सीमेंट, स्टील का कार्टेल है, जिसके कारण सड़क बनाना बहुत महंगा पडता है, हम इन्हें समझा रहे हैं। वहीं व्हाइट टापिंग सड़क भी बनाने लगे हैं, वहीं ऐसी तकनीक ला रहे हैं जिससे ब्रिज, सडक बनाना सस्ता हो।
- राहुल गांधी पर कहा कि वह ऐसे व्यक्ति जो यहां की संसद में टीशर्ट जींस में आते हैं और विदेश में कुर्ता पजामा में फोटो खिंचवाते हैं। बिना नाम लिए कहा कि मकाउ में किस-किस के इन्वेस्टमेंट है यह पता कर लीजिए।
- पीएम ने जी 20 का अद्भुत काम किया है जो पहले कभी नहीं हुआ और ना शायद आगे होगा। कूटनीतिक सक्षमता दिखाती है। विश्व बंटा था उसे एकजुट करना और ग्लोबल साउथ की आवाज बनना अहम रहा, अफ्रीकन यूनियन की भी हम आवाज बने।
- चाइना की घुसपैठ तो 1950 से ही हो गई थी, तब हमारे पीएम सोचते थे होने दो क्या फर्क पड़ता है वहां तो घास का पत्ता भी नहीं उगता, फिर उन्होंने सड़क बना ली और फिर एक दिन नया नक्शा दे दिया कि यह हमारा है। 1962 में यदि हम एयर फोर्स उपयोग करते तो इतनी बेइज्जती नहीं होती। साल 1967 के बाद भारत चुप नहीं बैठा।
- अब हम ईंधन के अलग सेक्टर खासकर हाइड्रोजन पर काम कर रहे हैं। आने वाले समय में कई तरह के विकल्प मौजूद होंगे। इलेक्ट्रिक, हाइड्रोजन व अन्य।