नितिन मिश्रा, BILASPUR. बिलासपुर में खाद्य विभाग ने राइस मिलों में रेड की है। दरअसल FCI में तय कोटे का चावल जमा नहीं करने पर खाद्य विभाग ने छापेमारी की कार्रवाई शुरू कर दी है। खाद्य विभाग ने राइस मिलों से 10 हजार क्विंटल धान और 400 क्विंटल चावल जब्त किया है। बिलासपुर कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देश पर खाद्य विभाग ने कार्रवाई की है।
राइस मिलों में छापा
मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय खाद्य निगम में तय कोटे का चावल जमा नहीं हुआ। अफसरों की लापरवाही और पर्याप्त मात्रा में धान के जमा न होने से सीधा नुकसान शासन को पहुंच रहा था। जिस पर कलेक्टर संजीव कुमार झा ने खाद्य विभाग को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। FCI और नागरिक आपूर्ति निगम में 909 क्विंटल धान कम पाया गया था। जिसके बाद खाद्य विभाग के अफसरों ने बिल्हा स्थित नारायणी राइस प्रोडक्ट मिल में छापा मारा है। बिल्हा स्थिति राइस में मिल में आवश्यक पंजियों का संधारण नहीं किया जा रहा था। अफसरों ने छापेमारी के दौरान नारायणी राइस प्रोडक्ट से 10 हजार क्विंटल धान और 400 क्विंटल चावल जब्त किया है।
110 राइस मिल रजिस्टर्ड हैं
बिलासपुर जिले में कुल 110 राइस मिल रजिस्टर्ड हैं। कस्टम मिलिंग के तहत भारतीय खाद्य निगम को चावल जमा करने के लिए खाद्य विभाग ने राज्य शासन के मापदंड के अनुसार जिले की 110 राइस मिल्स को रजिस्टर किया है। जरूरी शर्तों और रजिस्ट्रेशन को पूरा करने के बाद उपार्जन केन्द्रों और संग्रहण केंद्रों से धान लेने के लिए डीओ जारी किया गया था। डीओ के अनुसार तय कोटे का चावल राइस मिलों से उठा लिया गयाभाई। लेकिन तय कोटे का चावल FCI में जमा नहीं किया गया है। अफसरों की मिलीभगत की वजह से इसका सीधा असर शासन को पड़ रहा है।