एमपी के 10 जिलों में आज भारी बारिश की संभावना, भोपाल में पिछले साल की तुलना में अब तक आधी से कम बारिश, नर्मदा और शिप्रा नदी लबालब

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
एमपी के 10 जिलों में आज भारी बारिश की संभावना, भोपाल में पिछले साल की तुलना में अब तक आधी से कम बारिश, नर्मदा और शिप्रा नदी लबालब

BHOPAL. मध्यप्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश का दौर जारी है। हालांकि एमपी में अभी उज्जैन और नर्मदा नदी के आपपास के इलाकों को छोड़ दें तो राहत जैसे हालात हैं। सोमवार (24 जुलाई) को जरूर प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश और 42 जिलों में हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। आंकड़े बता रहे हैं कि भोपाल में पिछले साल की तुलना में इस मॉनसूनी सीजन के एक माह में आधी से भी कम बारिश हुई। भोपाल में मॉनसून की एंट्री का मंगलवार (25 जुलाई) को एक महीना पूरा हो रहा है।



इस साल एक माह में 18.67 इंच बारिश



इस बार भोपाल में मॉनसून की एंट्री 25 जून को हुई। इस एक महीने में  अब तक 18.67 इंच बारिश हो चुकी है। यह सीजन के कोटे (40.05) से आधी भी नहीं है। पिछले साल मॉनसून 26 जून को भोपाल आया था, लेकिन अब तक सीजन के कोटे की तीन चौथाई से ज्यादा 30.40 इंच बारिश हो चुकी थी। सिर्फ दो दिन (25 जून और 6 जुलाई) को ही भारी बारिश हुई है। इस बार जून में 7.59 इंच और जुलाई में 11.07 इंच बारिश हुई।



बड़े तालाब का लेवल 0.15 फीट और बढ़ा



इधर बड़े तालाब के लेवल में रातभर में 0.15 फीट का और इजाफा हुआ। अब जलस्तर बढ़कर 1663.95 फीट हो गया है। यह फुल टैंक लेवल सिर्फ 2.85 फीट खाली है।



एमपी के किन जिलों बारिश के आसार



मौसम विभाग के अनुसार विदिशा, भोपाल, रायसेन, राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, नीमच, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, निवाड़ी और टीकमगढ़ जिले को राहत रहेगी।



इन 10 जिलों में भारी बारिश का अनुमान



इन जिलों में गरज चमक के साथ बिजली भी गिर सकती है। मौसम विभाग के अनुसार के अनुसार प्रदेश के बैतूल, नर्मदापुरम, गुना, नरसिंहपुर, सीहोर, हरदा, इंदौर, रतलाम, मंदसौर और छिंदवाड़ा में भारी बारिश हो सकती है. नर्मदापुरम, बैतूल, गुना, नरसिंहपुर में ढाई से पांच इंच तक बारिश का अनुमान है, जबकि सीहोर, हरदा, इंदौर, रतलाम, छिंदवाड़ा में 4 इंच तक बारिश हो सकती है।



बारिश में सतना अभी बहुत पीछे



मध्य प्रदेश में भले ही मॉनसून मेहरबान हो, लेकिन मप्र का सतना जिला बारिश के मामले में काफी पीछे चल रहा है। सतना जिले में 1 जून से लेकर अब तक महज आठ इंच ही बारिश हो सकी है। जबकि छतरपुर, रीवा, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़, अशोकनगर, बड़वानी, दतिया, ग्वालियर, खरगोन और मुरैना में 12 इंच बारिश रिकार्ड की गई है। जबकि छिंदवाड़ा, मंडला, नरसिंहपुर, हरदा, इंदौर, नर्मदापुरम, सीहोर और रायसेन बारिश के मामले में टॉप पर चल रहे हैं। इन जिलों में 20 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है।


Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज Monsoon condition in MP heavy rain expected in 10 districts of MP 18.67 inches of rain in Bhopal Narmada and Shipra river overflowing मप्र में मॉनसून के हाल एमपी के 10 जिलों में भारी बारिश के आसार भोपाल में 18.67 इंच बारिश नर्मदा और शिप्रा नदी लबालब