छत्तीसगढ़ में एडिशनल एसपी निमेश बरैया का निधन , जानिए किस बीमारी ने ली जान

बरैया बलरामपुर जिले में बतौर एडिशनल एसपी के पद पर कार्यरत थे। वह 2013 बैच के अफसर थे। पीलिया बिगड़ने के बाद उन्हें राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Chhattisgarh Additional SP Nimesh Baraiya passed away the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर. छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा के अधिकारी एडिशनल एसपी निमेश बरैया का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि बरैया पिछले 3-4 दिन से राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। वह गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे।

पीलिया बिगड़ गया, नहीं हो रहा था सुधार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ दिनों पहले बलरामपुर एडिशनल एसपी निमेश बरैया को पीलिया हुआ था। जिले के ही एक अस्पताल में उन्होंने शुरूआत में इलाज कराया, लेकिन लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद उन्हें रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां वह चार दिन भर्ती रहे, लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और आज यानी गुरुवार 25 जुलाई की सुबह करीब 4 बजे उनका निधन हो गया। बरैया बलरामपुर जिले में बतौर एडिशनल एसपी के पद पर कार्यरत थे। वह 2013 बैच के अफसर थे।

एडिशनल एसपी निमेश बरैया का निधन