इंदौर में मौलाना ने सफाईकर्मियों पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, वाल्मीकी समाज ने की FIR, महापौर बोले-सफाई मित्रों का अपमान सहन नहीं

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
इंदौर में मौलाना ने सफाईकर्मियों पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, वाल्मीकी समाज ने की FIR, महापौर बोले-सफाई मित्रों का अपमान सहन नहीं

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में वाल्मीकि समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। जिसे लेकर वाल्मीकि समाज के लोगों में आक्रोश देखने मिल रहा है। मामले में समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने थाने पहुंचकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मौलाना के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कराया है। वहीं मामले में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी सख्त निर्देश दिए है। जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।



वीडियो सामने आने के बाद हुआ हंगामा



इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के एक मौलाना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मौलाना नगर निगम इंदौर के सफाई कर्मियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है की मौलाना इंदौर के सफाई मित्रों और वाल्मीकि समाज पर अश्लील टिप्पणी कर रहा है, जिससे नाराज वाल्मीकि समाज का प्रतिनिधि मंडल चंदननगर थाने पहुंचा और वीडियो दिखाते हुए अपनी आपत्ति दर्ज कराई।



सफाई मित्रों पर अशोभनीय और गंदी टिप्पणी



इस मामले में वाल्मीकि समाज सफाई कामगार संघ के उपाध्यक्ष सुभाष धौलपुरे ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि चंदननगर क्षेत्र के एक मौलवी द्वारा वाल्मीकि समाज और इंदौर नगर निगम के सफाई मित्रों पर अशोभनीय और गंदी टिप्पणी की जा रही है जिसे लेकर वाल्मीकि समाज में काफी रोष है। जिसे लेकर थाना चंदन नगर में हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया गया है।



मौलाना ने सफाईकर्मियों को कहा- नीच नजर वाला



वायरल हो रहे वीडियो में इंदौर में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों को 'नीच नजर वाला' कहा गया है। एक हाफिज (शिक्षक) संबोधित करते हुए कह रहा है कि जब हमारी बहन-बेटियां गाड़ी में कचरा डालने जाती हैं तो उनकी कमीज ऊंची हो जाने से पेट नजर आ जाता है। इस पर सफाई कर्मचारियों की नीच नजर घूरती है। इस बयान पर इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव भड़क गए हैं। महापौर ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर सफाई मित्रों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। यह भी कहा गया है कि अब चंदन नगर में तमाशा नहीं होने देंगे। न अब हम हमारी बहन, बेटियों और बच्चियों को सुबह कचरा डालने देंगे। कचरे वालों से कहेंगे कि हम पैसा भरते हैं। कचरे का टैक्स देते हैं। तेरे मुंह पर और महीने के 60 रूपए मारेंगे। 2 रुपए रोज और ही सही लेकिन यह कचरा उठा कर तू डालेगा। हमारी बहन, बेटियां और बच्चियां कचरा उठा करके नहीं डालेगी। उन्होंने आगे यह भी कहा कि मैंने देखा है कि जब भाभियां और बच्चियां, मां बहनें और जवान बेटियां कचरा डालती हैं तो जब उनकी कमीज ऊंची हो जाती है और उनका पेट नजर आ जाता है। तब गंदी, नीच नजर वाले मेहतर उनको ऐसे घूर कर देखते हैं जिसकी कोई इंतिहा नहीं। तो हमें खुद अब अपने घर से शुरुआत करना पड़ेगी।



ये भी पढ़ें.. 



मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा एक दौर था जब सरकार और डकैत साथ-साथ थे



महापौर बोले- अपमान सहन नहीं करेंगे



महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर की स्वच्छता के साथ उस स्वच्छता की सफाई बनाए रखने वाले सफाई मित्रों के साथ किसी भी प्रकार की बदतमीजी और दुर्व्यवहार इंदौर का कोई भी नागरिक सहन नहीं करेगा। जिस प्रकार के वायरल विडियो में लोग बोलते हुए नजर आ रहे हैं मैं उनको यह सख्त हिदायत देता हूं कि इंदौर शांतिपूर्ण तरीके से स्वच्छता में हमेशा अपने सफाई मित्रों की मेहनत से लगन से नंबर वन आया है। उनके लिए किसी भी प्रकार का अपशब्द हम सहन करने वाले नहीं है। हमने अभी एसी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज भी कराया है। जिस प्रकार का समाज को भड़काने वाला वक्तव्य सामने आया है वह बहुत ही निंदनीय है। 



वीडियो के आधार मामला दर्ज



मामले में चंदननगर थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है एक वीडियो के आधार मामला दर्ज किया है जिसमें हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। 


Indore News इंदौर न्यूज Objectionable remarks on cleaning friends FIR against Maulana in Indore FIR by Valmiki Samaj video of objectionable remarks on cleaning workers goes viral सफाई मित्रों पर आपत्तिजनक टिप्पणी इंदौर में मौलाना के खिलाफ FIR वाल्मीकी समाज ने की FIR सफाईकर्मियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो वायरल