/sootr/media/post_banners/980f378682b6c02b1c4c07c159a70921698e92f5eaf477ea642f527f6209dd0f.png)
BHOPAL. मप्र पुलिस ने सिटीजन कॉप एप्लीकेशन में बीते गुरुवार यानी 14 दिसंबर को एक नया फीचर ‘आलंबन’ लॉन्च किया है। बता दें कि इसे बुजुर्गों, कामकाजी महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है। यह एप एक लोकेशन बेस्ड इमरजेंसी फीचर है। जिसमें आवश्यकता पड़ने पर किसी तरह की कोई अलार्मिंग बटन दबाने की जरूरत नहीं है। इसमें दर्ज की गई एक तय समय सीमा के बाद अलर्ट मैसेज सहित संबंधित व्यक्ति की लाइव लोकेशन उनके परिजनों तक पहुंच जाएगी।
कैसे करेगा ये काम
बता दें कि यदि कोई बुजुर्ग बाहर सैर करने या फिर किसी रिश्तेदार के यहां घूमने गए हैं, तो ऐसे समय में सबसे पहले आपको उनके घर लौटने का सही समय अपने मोबाइल एप में सिटीजन कॉप एप्लीकेशन के फीचर ‘आलंबन’ में एक अनुमानित समय फीड (सेट) करना होगा, जिसमें वो लौटकर घर आएंगे। साथ ही इस फीचर में तीन परिजनों के मोबाइल नंबर एक साथ दर्ज किए जा सकते हैं। ऐसे में यदि बुजुर्ग निर्धारित समय में घर नहीं लौटते हैं तो फीचर में दर्ज किए परिजनों के मोबाइल पर लाइव लोकेशन सहित एक अलर्ट मैसेज प्राप्त होगा। इसकी सहायता से परिजन उन तक आसानी से पहुंच सकेंगे और यदि आपको इसमें किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तो ऐसे में आप पुलिस की सहायता भी ले सकते हैं।
इंटरनेट की जरूरत नहीं
पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र का कहना है कि ये देश का ऐसा पहला फीचर है, जिसमें मुसीबत के समय पीड़ित को कोई बटन दबाने की भी जरूरत नहीं है। वहीं एक बार एप डाउनलोड करने के बाद इसके इस्तेमाल के लिए इंटरनेट की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। ये नया फीचर खास कर सीनियर सिटीजन, कॉलेज गर्ल्स एवं कामकाजी महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। वहीं एडिशनल डीसीपी क्राइम शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि ऐसे व्यक्ति जिन्हें भूलने बीमारी है वे घर से बाहर जाते हैं तो नियमित समय को इस टाइमर में सेट कर इसका उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए स्मार्ट फोन होना जरूरी है, साथ ही संबंधित बुजुर्ग के मोबाइल में लोकेशन (जीपीएस) को हमेशा ऑन करके रखना होगा। सिटीजन कॉप एप्लीकेशन में अब तक 15 से ज्यादा फीचर हैं। जिनमें रिपोर्ट एन इंसीडेंट, पैनिक जैसे फीचर आदि शामिल हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us