BHOPAL. पूरे देश में बारिश से हा-हाकर है। मध्यप्रदेश भी इससे अछूता नहीं है। हालांकि अभी मप्र में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। भोपाल में बीती रात और मंगलवार (11 जुलाई) सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। इसके अलावा चंबल संभाग के श्योपुरकलां में अति भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं ग्वालियर-जबलपुर समेत प्रदेश के 23 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। करीब 3 इंच बारिश होने का अनुमान है। सोमवार (10 जुलाई) को छिंदवाड़ा, जबलपुर, भोपाल, सागर समेत प्रदेश के कई जिलों में हल्की-तेज बारिश का दौर जारी रहा। मप्र के लिए अगले दो-तीन दिन झमाझम बारिश हो सकती है।
भेड़ाघाट में फंसे 4 युवकों का रेस्क्यू
जबलपुर में नर्मदा नदी में रविवार शाम को भेड़ाघाट में कुछ युवक मछली पकड़ने नदी में उतर गए थे। इसी दौरान नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ने से चार युवक फंस गए। किसी तरह उन्होंने एक टापू पर खुद को बचाए रखा, इसके बाद सेना, एनडीआरएफ ने रस्सी के सहारे उन्हें सोमवार सुबह रेस्क्यू किया।
ये भी पढ़ें...
राजस्थान में भी सिस्टम एक्टिव
मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में पूरे प्रदेश में बारिश की अच्छी स्थिति है। राजस्थान के जैसलमेर, शिवपुरी, सीधी होते हुए ट्रफ लाइन गुजर रही है। राजस्थान के ऊपर भी सिस्टम एक्टिव है। इसके अलावा दोनों तरफ से नमी आ रही है। इस वजह से बारिश का दौर जारी है।
पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मानसून
पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा रीवा में 3.67 इंच बारिश हुई। ग्वालियर में 2.92, सिवनी में 1.78, मंडला में 1.27, जबलपुर में 1.22, पचमढ़ी में 1.06 इंच पानी गिरा। शहडोल, नर्मदापुरम, सतना, सीधी, गुना, बैतूल, विदिशा, उज्जैन, अनूपपुर, छतरपुर, दमोह, उमरिया, सीहोर, राजगढ़, सागर, रतलाम, रायसेन, इंदौर में भी बारिश का दौर चला। रात में भी कई जिलों में तेज बारिश का सिलसिला चलता रहा।
मध्यप्रदेश में कैसा रहेगा मौमस
अति भारी बारिश: विदिशा, रायसेन, सीहोर, शिवपुरी और श्योपुरकलां। यहां साढ़े 4 इंच से 8 इंच तक बारिश हो सकती है।
भारी बारिश: भोपाल, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, भिंड, मुरैना, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर और छतरपुर। ढाई से साढ़े 4 इंच तक पानी बरस सकता है।
MP के 5 बड़े शहरों में मौसम का हाल
- भोपाल: रविवार को कुछ इलाकों में बारिश हुई। सोमवार को तेज बारिश होने का अनुमान है।