संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर के राजवाड़ा क्षेत्र में लगने वाले कई बाजारों के व्यापारिक संगठन एक जुट हो गए हैं। ये व्यापारी लगातार गुंडों की धमकियों और सड़क पर कब्जे से परेशान है। शुक्रवार को 13 व्यापारिक संगठनों ने एकजुट होकर प्रेस कांफ्रेंस की और दुखी मन से कहा कि हम नेताओं को वोट से लेकर चुनावी चंदा तक सबकुछ देते हैं लेकिन अब कोई सुनने को तैयार नहीं है। कोई भी जनप्रतिनिधि हमारे लिए आगे नहीं आ रहा है, हम सैंकड़ों शिकायत कर चुके हैं। व्यापारियों ने कहा कि हम अधिकारियों को रविवार तक का समय दे रहे हैं, यदि कार्रवाई नहीं हुई तो सोमवार से बाजारों में आंदोलन होगा। पहले काले झंड़े लगाएंगे, बाद में बाजार बंद करेंगे, जरूरी हुआ तो चुनाव और राजनेताओं का बहिष्कार भी करेंगे।
व्यापारी बोले- ऐसा लग रहा है बीहड़ में रह रहे हैं
श्री क्लाथ मार्केट मर्चेंट एसोसिएशन के कमेटी हाल में आयोजित पत्रकार वार्ता में व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि विरोध करने पर व्यापारियों को धमकाते हैं। ऐसा लग रहा है कि हम बीहड़ में रहकर व्यापार कर रहे हैं। रिटेल गारमेंट व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय जैन ने आरोप लगाया कि जो व्यापारी शासन को टैक्स दे रहे हैं उनकी दुकानों के बाहर गुंडा तत्व कब्जा कर रहे हैं। कार्रवाई के बजाय नगर निगम के अधिकारी कह रहे हैं कि भोपाल ने उनके हाथ बांध रखे हैं। क्लाथ मार्केट एसोसिएशन के मंत्री कैलाश मूंगड़ ने कहा कि बाजार में दलालों का कब्जा है। व्यापारी विरोध करते हैं तो उन्हें धमकाया जा रहा है। क्लाथ मार्केट में ड्रग्स बिक रही है पुलिस को खबर की लेकिन कार्रवाई नहीं होती। दलालों और कब्जों से सराफा बाजार भी परेशान है।
जबरन वसूली से व्यापारी परेशान, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई
सराफा व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल रांका ने कहा कि अवैध दलाल जबरन वसूली कर रहे हैं। ग्राहकों का जोखिम भी बढ़ रहा है। राजवाड़ा पर हुए कब्जों के असर से सराफा से लेकर क्लाथ मार्केट व आसपास के बाजारों का व्यापार आधा हो गया है। हमने ऐसे 28 दलालों की सूची पुलिस थाने पर दी, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं करती। सड़क और फुटपाथ पर कब्जे करवाने वाले बदले में लाखों रुपए वसूल रहे हैं। बाकायदा इसके एग्रीमेंट साइन हो रहे हैं। व्यापारी संघों ने ऐसे एग्रीमेंट भी सामने रख दिए। निहालपुरा क्षेत्र के व्यापारी ने कागज पेश किए कि दुकान के सामने से पलंग हटाने के लिए राजकुमारी नाम की महिला ने उससे पूरे 18 लाख रुपए लिए। पुलिस-प्रशासन ने मदद नहीं की आखिर उसने रुपए दिए।
ये भी पढ़ें..
आठ हजार दुकानों से आता है करोड़ों का टैक्स
व्यापारिक संगठनों ने कहा कि यहां 8000 से ज्यादा दुकाने है ओर करोड़ो का टैक्स देते है। सराफा एसोशियशन के अविनाश शास्त्री और सीतलामाता बाजार एसोसिएशन के हेमा पंजवानी ने कहा कि बाजारों में अवैध रूप से पनप रहे दलाल प्रवर्ती भी बड़ी समस्या बन गई है। पुलिस प्रशासन को ऐसे तत्वों पर प्रतिबंधक कार्रवाई करना चाहिए। अक्षय जैन, महेश गौर, दीपक खत्री ने कहा कि राजबाड़ा चोक, बांके बिहारी मंदिर, यशवंत रोड, इमामबाड़ा, गोपाल मंदिर, पिपली बाजार, सराफा, निहालपुरा, सुभाष चौक, शिवविलास पैलेस, खजूरी बाजर, सीतलामाता बाजार, बाजाज खाना ,शक्कर बाजार, सांठा बाजार में लगभग 1000 से ज्यादा फुटपाथी हाथ ठेला डलिया फेरी वाले फैले है। 13 एसोसिएशन की जाजम पर इंदौर मा. तू.क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन, इंदौर रिटेल गारमेन्ट्स एसोसिएशन, इंदौर सराफा सोना चांदी जवाहरात एसोसिएशन, बर्तन बाजार व्यापारी संघ, पिपली बाजार व्यापारी संघ, कृष्णपुरा राजबाड़ा व्यापारी संघ, सुभाष चौक व्यापारी संघ, गोपाल मंदिर हेरिटेज शापिंग काम्प्लेक्स एसोसिएशन, इंदौर पुस्तक विक्रेता संघ, सांठा बाजार व्यापारी एसोसिएशन, सीतलामाता बाजार व्यापारी एसोसिएशन, बाजाज खाना चौक व्यापारी संघ, बोहरा बाजार व्यापारी एसोसिएशन, निहालपुरा व्यापारी एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।