Goa Election: अमित पालेकर होंगे AAP के सीएम पद का चेहरा, केजरीवाल ने किया ऐलान

author-image
एडिट
New Update
Goa Election: अमित पालेकर होंगे AAP के सीएम पद का चेहरा, केजरीवाल ने किया ऐलान

अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में आप के सीएम फेस की घोषणा के बाद गोवा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का भी ऐलान कर दिया है। अमित पालेकर गोवा में AAP का सीएम फेस होंगे। केजरीवाल ने पणजी में बुधवार को ये एलान किया। पिछले साल ही आम आदमी पार्ट ज्वाइन करने वाले पालेकर भंडारी समाज से हैं।





गोवा में 35% आबादी भंडारी समाज की: केजरीवाल ने कहा कि अमित पालेकर के दिल में गोवा बसता है. वह गोवा के सब लोगों को साथ लेकर चलेंगे, चाहे वे लोग किसी भी जाति-धर्म या वर्ग (अमीर-गरीब) के सब लोगों को साथ लेकर चलेंगे, चाहे वे लोग किसी भी जाति-धर्म या वर्ग (अमीर-गरीब) के हों। AAP ने अमित को पार्टी का चेहरा बनाकर एक बड़ा दांव खेला है। राज्य में तकरीबन 35 फीसदी आबादी भंडारी समाज की है। यहां उनकी अच्छी इमेज है। वे हमेशा से सांताक्रूज इलाके में एक्टिव रहे हैं। उनकी मां यहीं से दस साल तक सरपंच रह चुकी हैं। 





गोवा के लिए केजरीवाल का वादा: गोवा विधानसभा चुनाव में जीत के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुफ्त बिजली-पानी देने के साथ 13 सूत्री एजेंडा तैयार किया है। इस एजेंडे में राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग एवं व्यापार, रोजगार, खनन और बुनियादी ढांचे के विकास को भी शामिल किया गया। अपने चुनावी एजेंडे में आप ने राज्य के लोगों को 3000 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया है। इसके अलावा पार्टी ने जमीन का अधिकार देने का भी वादा किया है।



Goa अरविंद केजरीवाल आप Arvind Kejriwal CM Candidate भगवंत मान app Amit Palekar Chief Ministerial अमित पालेकर सीएम पद का चेहरा पणजी पंजाब CM