रूस में कोरोना महामारी के मामले एक बार फिर बढ़ने के साथ ही भारत में स्पुतनिक वी वैक्सीन की डोज आने में देरी हो रही है।ऐसे में वैक्सीन का भारत में उत्पादन करने वाली कंपनी डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज को उम्मीद है कि सितंबर-अक्टूबर में यह वैक्सीन मिलनी शुरू हो सकती है।
टेक्नोलॉजी और प्रोडक्शन को बढ़ाया जा रहा है
कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफीसर (CEO) एमवी रमन का कहना है कि, ‘देश में वैक्सीन का उत्पादन करने वाली कंपनियां इस वक्त टेक्नोलॉजी और प्रोडक्शन को बढ़ाने की प्रक्रिया में लगे हुए हैं। हमें उम्मीद है कि सितंबर-अक्टूबर के दौरान भारत में बनी स्पुतनिक-वी वैक्सीन मिलनी शुरू होगी।’
अभी तक 2.5 लाख लोगों को लगी स्पुतनिक
रूसी वैक्सीन का इस्तेमाल देश भर में वैक्सीनेशन को गति देने के लिए और कोरोना से बचने के लिए किया जा रहा था। डॉ रेड्डीज भारत में इस वैक्सीन की पहले 12.5 करोड़ खुराक बेचेगी। रमन ने बताया कि स्पुतनिक-वी वैक्सीन को देशभर के 80 शहरों में वैक्सीनेशन के लिए उतारा गया था और अभी तक 2.5 लाख लोगों को इसकी डोज लगाई जा चुकी हैं।