भोपाल. मध्य प्रदेश में बीते 3 दिन से एक्टिव मॉनसून से करीब-करीब सभी 52 जिलों में पानी बरसा। भोपाल में 15 सितंबर रात से ही रुक-रुककर तेज और रिमझिम बारिश जारी है। बीते 24 घंटे में भारी बारिश होने से डिंडौरी के बिलगढ़ा डैम के गेट खोलने पड़े। 24 घंटे में मंडला में सबसे ज्यादा सवा 4 इंच बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का आसार जताया है।
कल से नया सिस्टम
मौसम विभाग के मुताबिक, 17 सितंबर से एक और सिस्टम बन रहा है। इसके एक्टिव होते ही बारिश का दौर एक हफ्ते तक जारी रहने का अनुमान है। यह सिस्टम प्रदेशभर में एक्टिव रहेगा। यह इस महीने का तीसरा सिस्टम होगा। अगले 2-3 दिन तक प्रदेशभर में तेज बारिश हो सकती है।
कहां-क्या स्थिति?
भोपाल: 15 सितंबर शाम से ही तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था। देर रात तक गरज-चमक के साथ बारिश होती रही। 16 सितंबर को सुबह से तेज और रिमझिम बारिश जारी है।
गुना: 15 सितंबर की रात से रिमझिम बारिश का दौर जारी है। आज सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है।
होशंगाबाद: बीते दो दिन से बारिश हो रही है। शहर के साथ ग्रामीण इलाके भी भीग गए हैं। पचमढ़ी, पिपरिया, सोहागपुर, इटारसी, सिवनी मालवा, बनखेड़ी, बाबई में भी बारिश हो रही है। होशंगाबाद में डेढ़ इंच बारिश दर्ज की गई। तवा डैम के गेट देर रात बंद किए गए।
जबलपुर: 15 सितंबर रात से ही रिमझिम बारिश हो रही है। 16 सितंबर सुबह 8 बजे तक करीब 1 इंच बारिश दर्ज की गई।
शाजापुर: बीते 24 घंटे में 20 मिमी बारिश दर्ज की गई। यहां के चीलर डैम में 21.3 फीट पानी जमा हो चुका है। फुल टैंक लेवल आने में सिर्फ डेढ़ फीट पानी की जरूरत है।
डिंडौरी: लगातार तेज बारिश हो रही है। इसके चलते जिले के बड़े डैम बिलगढ़ा का एक गेट खोल दिया गया है।