/sootr/media/post_banners/d4c5786e2e5d74e77c7f34fbb863e386b730e8bb18f14fac9e2c4a87e9f86790.jpeg)
देव श्रीमाली, GWALIOR. जिले में वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण का काम चल रहा है। ऑनलाइन फार्म जमा होने की अंतिम तिथि निकल गई है। हालांकि अभी वोटरलिस्ट की अंतिम तिथि का प्रकाशन नहीं हुआ है। इसका प्रकाशन नए साल में यानी 5 जनवरी को होना है लेकिन इनके विश्लेषण से जो आंकड़े आए है, वे काफी चौंकाने वाले भी हैं।
अभी तक जमा हुए 92 हजार से ज्यादा आवेदन
अभी ऑनलाइन आवेदनों को जमा करने का सिलसिला चल रहा है। 16 दिसंबर तक ये जमा होंगे। इसके बाद इनकी जांच का सिलसिला शुरू होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी जेपी गुप्ता के अनुसार अब तक लगभग साढ़े 92 हजार फार्म जमा हो चुके हैं । 16 दिसंबर के बाद इनकी जांच और दावे आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा।
युवा वोटर्स की संख्या 50 फीसदी के नजदीक
ग्वालियर जिले में युवा वोटर्स की संख्या पचास फीसदी के आंकड़े को छूने के करीब ही है। अब तक की मतदाता सूची के अनुसार सरकार द्वारा युवाओं के लिए तय मानक श्रेणी (18 से39वर्ष तक ) 48.32 प्रतिशत दर्ज है। निर्वाचन से जुड़े लोगों का मानना है कि जनवरी में जारी होने वाली नई वोटर लिस्ट में यह आंकड़ा 50 फीसदी को पार कर जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें...
युवा और बुजुर्ग दोनों ग्वालियर पूर्व में ज्यादा
अगर हम युवा और बुजुर्ग दोनो की विधानसभा समीक्षा करें तो इस में ग्वालियर पूर्व विधानसभा अब्बल है। इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में रिटायर फौजी निवास करते है, जिनकी दीर्घायु होती है। हालांकि सबसे अधिक वयोवृद्ध अभी भी ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में निवास करते है । इनकी उम्र सौ साल से ज्यादा है।
विधानसभा वार स्थिति
ग्वालियर पूर्व
- 18 से 39 साल के वोटरों की संख्या - 147390
ग्वालियर
- 18 से 39 साल के वोटरों की संख्या - 139989
डबरा विधानसभा क्षेत्र
- 18 से 39 साल के वोटरों की संख्या - 119462
ग्वालियर ग्रामीण क्षेत्र
- 18 से 39 साल के वोटरों की संख्या - 118825
ग्वालियर दक्षिण
- 18 से 39 साल के वोटरों की संख्या - 112916
भितरवार विधानसभा क्षेत्र
- 18 से 39 साल के वोटरों की संख्या - 112089
12 हजार की जांच में सिर्फ 3958 ही सही
निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए गए अभियान में कुल 22 हजार 109 फार्म जमा हुए हैं। अब इनकी जांच का काम शुरू हो गया है। इसके अलावा सॉफ्टवेयर के आधार पर फोटो मिसमैच होने की सूची में 43 हजार 734 वोटर्स के नाम हैं। इनकी भी जांच चल रही है। इनमें से अभी तक 12 हजार की जांच हो चुकी है और चौंकाने बाली बात ये है कि इनमें से महज 3958 वोटर ही सही निकले ,बाकी 8 हजार बोगस पाए गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी जेपी गुप्ता का कहना है कि 1663 वोटर्स के नाम दो जगह मिले जबकि 1118 तो जांच के दौरान कहीं मिले ही नहीं। कुल 52 मतदाता ऐसे हैं जिनका फोटो से मिलान नहीं हो रहा। सर्वाधिक 5926 वोटर अब तक ऐसे मिले हैं, जिनका ग्वालियर जिले की वोटर लिस्ट से कोई संबंध ही नहीं है। इनको हटाने की कार्रवाई आयोग करेगा।
दो जगह नाम वालों से होगी पूछताछ
जिन मतदाताओं के नाम वोटरलिस्ट में दो जगह पाए गए । इनमें से ज्यादातर वे हैं, जिनके घर बदलने से वोट दो जगह लिख गए हैं। अब उनसे पूछा जाएगा कि कहां की मतदाता सूची में नाम रखवाना चाहते है और कहां की में कटवाना चाहते हैं।