गुना में संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने अनोखा प्रदर्शन करते हुए खाया भूसा, रायसेन में मानव श्रृंखला बनाकर की नारेबाजी

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
गुना में संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने अनोखा प्रदर्शन करते हुए खाया भूसा, रायसेन में मानव श्रृंखला बनाकर की नारेबाजी

BHOPAL. मध्यप्रदेश में संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की नियमितिकरण की मांग को लेकर हड़ताल जारी है। गुना में संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने भूखा खाकर अनोखा प्रदर्शन किया। वहीं रायसेन में मानव श्रृंखला बनाकर नारेबाजी की गई। गुना में संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा कि वे अल्प वेतन में भूखा खाने को मजबूर हैं। उन्हें जल्द ही नियमित किया जाए।



गुना में संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने खाया भूसा



गुना में संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने लाइन में बैठकर भूखा खाया और विरोध प्रदर्शन किया। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष मुकेश मौर्य ने बताया कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल नियमित जारी है। आज हड़ताल के समर्थन में संयुक्त मोर्चा भी आया और सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने लाइन में बैठकर भूसा खाकर विरोध प्रदर्शन किया।



मानदेय बढ़ाने की मांग



संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का कहना है कि इतने अल्प वेतन में वे कार्य कर रहे हैं। जो मानदेय मिलता है वो 15 से 20 दिन में ही खत्म हो जाता है। बाकी दिन या तो वे भूखे रहते हैं या उन्हें उधार लेकर अपनी जीविका चलानी पड़ती है। इन समस्याओं पर शासन का ध्यान नहीं है। इसलिए संविदा स्वास्थ्यकर्मी भूसा खाने को मजबूर हैं। सरकार जब तक हमारी मांगें नहीं मान लेती तब तक हड़ताल जारी रहेगी।



रायसेन में संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने बनाई मानव श्रृंखला



publive-image



मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के विधानसभा क्षेत्र रायसेन में संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुईं। संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने जिला अस्पताल में मानव श्रृंखला बनाकर जमकर नारेबाजी की और नियमितिकरण की मांग की। जिला अस्पताल में धरना प्रदर्शन किया गया।



ये खबर भी पढ़िए..



मध्यप्रदेश में एक फरवरी से निकाली जाएंगी विकास यात्राएं, आंगनवाड़ियों के लिए 79 करोड़ मंजूर; डिप्टी कलेक्टर के पद बढ़ेंगे



'सरकार को तुरंत माननी चाहिए मांगें'



संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की अध्यक्ष शिवलता चौहान ने बताया कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की कैडर अनुसार नियमित किए जाने की मांग की गई है। ये हड़ताल अनिश्चितकालीन जारी रहेगी। इस दौरान संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मानव श्रृंखला बनाई। CHO निकिता अहिरवार का कहना है कि नियमितिकरण की मांग को सरकार को तुरंत मानना चाहिए जिससे स्वास्थ सेवाएं बाधित न हों। CHO पुष्पा शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नियमितिकरण की मांग को लेकर गंभीरता से विचार करें जिससे हम उनका धन्यवाद कर सकें।



( गुना से नवीन मोदी और रायसेन से पवन सिलावट की रिपोर्ट )


contract health workers Indefinite strike in mp रायसेन में संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने बनाई मानव श्रृंखला गुना में संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने खाया भूसा रायसेन में संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल गुना में संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल मध्यप्रदेश में संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल Contract health workers made human chain in Raisen Contract health workers ate straw in Guna contract health workers Indefinite strike in raisen contract health workers Indefinite strike in guna