शिवराज का ऐलान: MP में योग आयोग का गठन करेंगे, CM ने बताया क्यों पड़ी इसकी जरूरत

author-image
एडिट
New Update
शिवराज का ऐलान: MP में योग आयोग का गठन करेंगे, CM ने बताया क्यों पड़ी इसकी जरूरत

भोपाल. मध्यप्रदेश में योग आयोग का गठन (MP Yoga Commission) होगा। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (cm shivraj) ने हरिद्वार में इसका ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं ये महसूस करता हूं कि योग की शिक्षा व्यक्ति के शरीर, मन बुद्धि का विकास करती है। मध्यप्रदेश में इसकी शिक्षा देने का अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए योग आयोग का गठन करेंगे। संत और संयासियों के मार्गदर्शन में इसका गठन होगा। 2 नवंबर को शिवराज ने इसका ऐलान किया है।

प्रदेश और देश बदलेगा- सीएम

सीएम ने कहा कि आज हमने स्वामी रामदेव जी के साथ आजादी के 75वें वर्ष में होने वाले 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का वर्चुअली शुभारंभ किया। योग की शिक्षा मध्यप्रदेश में देने का अभियान चलाया जाएगा। योग आयोग का गठन करेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि इससे प्रदेश भी बदलेगा और देश भी बदलेगा। 

स्वामी रामदेव के साथ योग किया

सीएम शिवराज हरिद्वार के दौर पर है। यहां स्वामी रामेदव (Swami Ramdev) और आचार्य बालकृष्ण के साथ योग भी किया। इसके बाद उन्होंने देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के मृत्युंजय सभागार में रामदेव के साथ जीवन दर्शन पर लोगों को संबोधित किया। फिर सीएम ने योग आयोग का ऐलान किया है। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

CM Shivraj TheSootr MP Yoga Commission शिवराज का ऐलान योग आयोग का गठन constitution of yoga commission cm shivraj on yoga mp yoga aayog shivraj haridwar visit