प्लीज मुझे भूलना मत, मैंने 55 साल पब्लिक लाइफ में कड़ी मेहनत की है, जानिए उमा ने ट्वीट कर ऐसा क्यों कहा

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
प्लीज मुझे भूलना मत, मैंने 55 साल पब्लिक लाइफ में कड़ी मेहनत की है, जानिए उमा ने ट्वीट कर ऐसा क्यों कहा

BHOPAL. मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की कल देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। उनको भोपाल के स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उमा भारती ने खुद ट्वीट कर अपनी तबीयत खराब होने की जानकारी दी है। 





कुछ महिनों के लिए विश्राम ही मेरा एकमात्र उपचार 





उमा भारती ने ट्वीट करते हुए लिखा- कल रात को करीब 11 बजे मेरे अचानक अस्वस्थ होने पर मेरे निवास के पास ही स्थित स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल में मुझे ले जाया गया। मेरी सभी जांचों में, मैं स्वस्थ पाई गई किंतु अत्यधिक थकान और कमजोरी है। सारी जांचों से डॉक्टरों के निश्चिंत हो जाने के बाद मेरे निजी डॉक्टरों के अनुसार मेरा कुछ महिनों के लिए विश्राम ही एकमात्र उपचार है।





आपकी परेशानी मेरे ऑफिस को बताते रहें, आप सब मेरे ध्यान में रहेंगे







— Uma Bharti (@umasribharti) May 21, 2023





आगे उमा भारती ने लिखा- आप प्लीज भूलना मत की मैंने अपने उम्र के 6 साल से यानी लगभग 55 साल से पब्लिक लाइफ में कड़ी मेहनत की है, आपका संदेश, आपकी कोई परेशानी या कोई सूचना आप मेरे ऑफिस को अवश्य देते रहे। आप सब हमेशा मेरे ध्यान में रहेंगे।





यह खबर भी पढ़ें





सीएम शिवराज के बेटे कार्तिकेय चौहान ने कांग्रेस को दी नसीहत, बोले- कांग्रेसी सोच गिरी हुई, रिश्तों की पवित्रता-प्रेम को नहीं समझती





कुछ दिन पहले भी उमा भारती की तबीयत खराब हुई थी





बता दें कि कुछ दिन पहले भी उमा भारती की तबीयत खराब हुई थी। इसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराना पड़ था। तब भी उन्होंने ट्वीट करके स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी दी थी। उमा भारती ने ट्वीट कर बताया था कि एक महीने तक वो अमरकंटक में थीं, जहां काफी ज्यादा ठंड थी और फिर वहां से भोपाल और ओरछा आईं जहां काफी गर्मी है। ठंड से गर्मी में आने के कारण उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया है।



MP News एमपी न्यूज Uma Bharti's health deteriorated Uma tweeted please don't forget me I have worked hard in public life for 55 years उमा भारती की बिगड़ी तबीयत उमा ने किया ट्वीट प्लीज मुझे भूलना मत मैंने 55 साल पब्लिक लाइफ में कड़ी मेहनत की है