जयपुर में 436 मीटर लंबा रोप-वे बनकर तैयार, अत्याधुनिक रोप-वे में सुरक्षा संबंधी कई खूबियां, पावर कट होने पर भी चलता रहेगा

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
जयपुर में 436 मीटर लंबा रोप-वे बनकर तैयार, अत्याधुनिक रोप-वे में सुरक्षा संबंधी कई खूबियां, पावर कट होने पर भी चलता रहेगा

JAIPUR. पिंक सिटी जयपुर में अब जल्द ही रोप-वे की शुरुआत हो जाएगी। दिल्ली रोड पर खोले के हनुमान मंदिर परिसर में जल्द ही रोप-वे ट्रॉलियां झूलती नजर आएंगी। अन्नपूर्णा माता मंदिर से वैष्णो माता मंदिर के 436 मीटर की दूरी तक यह रोप वे बनकर तैयार हो चुका है। जल्द ही इसे श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए शुरु कर दिया जाएगा। जिसके बाद ऊंचाई पर स्थित वैष्णो माता मंदिर तक पहुंचने में काफी आसानी हो जाएगी।

रोप-वे में कई खूबियां

जयपुर में शुरु होने वाले रोप-वे में सुरक्षा संबंधी अनेकों खूबियां हैं। रोप-वे के केबिन के दरवाजे ऑटोमैटिक होंगे। श्रद्धालुओं के बैठते ही दरवाजे खुद ब खुद लॉक हो जाएंगे। इस प्रोजेक्ट को जल्द श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए शुरू किया जाएगा, जिसके बाद ऊंचाई पर स्थित मंदिर तक जाने में श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। यह राजस्थान का पहला ऐसा रोप-वे होगा, जिसकी केबिन के डोर ऑटोमैटिक होंगे। श्रद्धालुओं के बैठते ही ट्रॉली के दरवाजे अपने आप लॉक हो जाएंगे।

विंडो से पैनोरमिक व्यू

इस रोपवे की एक और खूबी यह है कि विंडो से पैनोरमिक व्यू दिखता है। जिससे 360 डिग्री व्यू को आसानी से देखा जा सकता है। रोप-वे बिजली से संचालित है, जिसके लिए अलग से ट्रांसफार्मर लगाया गया है। यदि किसी वजह से बिजली कट होगी तो मौके पर लगे जनरेटर पावर सप्लाई ऑटो स्विच हो जाएंगे। इस रोप-वे को सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक चलाया जाएगा। भव्यता बढ़ाने एलईडी लाइट्स भी लगाए गए हैं।

121 सीढ़ियां नहीं चढ़नी पड़ेंगी

बता दें कि हनुमान मंदिर से वैष्णो देवी मंदिर तक जाने के लिए श्रद्धालुओं को 121 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं। बुजुर्ग और दिव्यांगों को वैष्णो देवी मंदिर तक जाने में परेशानी होती है। रोप वे के जरिए ये सारी परेशानियां खत्म हो जाएंगी। इस रोप-वे में रोजाना 700 से 800 लोग सफर कर सकेंगे। एक केबिन में 6 लोग एक साथ बैठकर मंदिर तक पहुंच पाएंगे। शुरुआत में अभी 12 केबिन उपलब्ध हैं। रोप वे की ऊंचाई 85 मीटर है।

सीएम करेंगे उद्घाटन

जानकारी के मुताबिक इसी माह सीएम गहलोत इस रोप-वे का उद्घाटन करेंगे। रोप-वे निर्माण और मेंटेनेंस करने वाली कंपनी और मंदिर संचालन समिति ने सीएम से मुलाकात कर उद्घाटन के लिए समय मांगा है।

दिव्यांगों और बुजुर्गों को भी लगेगी टिकट

शुरुआत में इस रोपवे में दिव्यांगों और बुजुर्गों का टिकट मुफ्त रखने पर विचार चल रहा था लेकिन बाद में सहमति यह बनी कि दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए टिकट 75 रुपए रखा जाएगा। बच्चों को भी इसी दर पर टिकट मिलेगा वहीं वयस्कों के लिए 150 रुपए का टिकट रखा गया है।

CM करेंगे लोकार्पण सुरक्षा संबंधी कई खूबियां रोप-वे बनकर तैयार CM will inaugurate many safety related features Ropeway ready Jaipur News जयपुर न्यूज़