MP में अखिलेश यादव का कांग्रेस पर हमला, बोले- बहुत चालू पार्टी है कांग्रेस, जब हमें ही धोखा दे दिया है तो फिर आप क्या हो

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
MP में अखिलेश यादव का कांग्रेस पर हमला, बोले- बहुत चालू पार्टी है कांग्रेस, जब हमें ही धोखा दे दिया है तो फिर आप क्या हो

BHOPAL. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तहत इसी महीने मतदान होने हैं। मतदान की तारीख आने से पहले हर पार्टी प्रचार में अपनी ताकत झोंक देना चाहती है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव प्रचार के लिए पहुंचे और उन्होंने कांग्रेस पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने कांग्रेस को 'चालू पार्टी' की संज्ञा दे डाली। दरअसल, विधानसभा में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच सहमति नहीं बन पाई थी। उसके बाद से अखिलेश कांग्रेस पर हमलावर हैं।

कांग्रेस से सावधान रहोगे या नहीं रहोगे?

मध्य प्रदेश के टिकमगढ़ में एक चुनावी रैली में अखिलेश यादव ने पहले बीजेपी और फिर कांग्रेस पर हमले किए और कहा, यहां राशन में कुछ नहीं मिल रहा है। अगर राशन में कुछ नहीं मिल रहा है तो बीजेपी को क्यों वोट देंगे। बीजेपी को वोट मत दीजिएगा, कांग्रेस को भी वोट मत दीजिएगा, वह भी बहुत चालू पार्टी है। कांग्रेस से सावधान रहोगे या नहीं रहोगे?

साथियों ऐसे लोगों से बहुत सावधान रहनाः अखिलेश 

अखिलेश यादव ने आगे बिना किसी नेता का नाम लिए कहा, ''बंसल दुखी हैं कि कांग्रेस ने धोखा दे दिया, जब हमें धोखा दे दिया तो आपकी क्या बात है। बंसल दुखी हैं, कहते हैं कि कांग्रेस ने हमें पहचाना ही नहीं, जिनकी उम्र 80 साल हो गई वो कैसे पहचानेंगे आपको, किसी से नाराजगी नहीं है। लेकिन हम मानते हैं कि जिनकी उम्र 80 साल होगी वो कभी-कभी नहीं पहचानेंगे। ये गलती हमारी है कि हमने 80 साल के लोगों पर भरोसा कर लिया कि वे हमें पहचानेंगे। इसलिए साथियों बहुत सावधान रहना ऐसे लोगों से।

अखिलेश ने कहा हमें भरोसा बुजुर्गों पर है

अखिलेश यादव ने साथ ही आरोप लगाए कि कांग्रेस वोट के लिए जाति जनगणना कराना चाहती है। सपा मुखिया ने कहा, हम यहां अच्छी शुरुआत कर रहे हैं। हम शुरू से ही काम करते रहेंगे। हमें भरोसा बुजुर्गों पर है। नौजवानों पर भी है। नौजवान हमारी मदद करेंगे क्योंकि इनका और हमारा साथ रहेगा। कांग्रेस जाति जनगणना कराना चाहती है। कांग्रेस जाति जनगणना इसलिए करना चाहती है क्योंकि उसका जो वोट है बीजेपी में चला गया है। वो वोट के लिए जाति जनगणना करा रहे हैं। हम समाजवादी लोग हक दिलाने के लिए जाति जनगणना करा रहे हैं।

MP News Madhya Pradesh मध्यप्रदेश एमपी न्यूज Akhilesh Yadav's attack on Congress Congress is a very active party when you cheat us then what are you अखिलेश यादव का कांग्रेस पर हमला बहुत चालू पार्टी है कांग्रेस जब हमें धोखा दिया तो आप क्या हो