BHOPAL. खरगोन के बड़वाह विधानसभा से कांग्रेस विधायक सचिन बिरला ने रविवार, 8 सितंबर को विधिवत भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन मंत्री हितानंद शर्मा ने बीजेपी की सदस्यता दिलवाई। हालांकि, सचिन ने अक्तूबर 2021 में हुए उपचुनाव के दौरान ही मंच से कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने का ऐलान कर दिया था। आज रविवार को पार्टी कार्यालय में उन्होंने औपचारिकता पूरी करते हुए बीजेपी की सदस्यता ली। सचिन बिड़ला ने 2018 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हितेंद्र सिंह सोलंकी को 30 हजार से अधिक मतों से पराजित किया था।
ये खबर भी पढ़े...
पार्टी जो काम देगी करूंगा: बिरला
सचिन बिरला ने कहा कि मैं दो साल से बीजेपी का काम कर रहा था। आज मैंने औपचारिक रूप से बीजेपी की सदस्यता ले ली है। चुनाव लड़ने के सवाल पर बिरला ने कहा टिकट देना न देना पार्टी का निर्णय है। आगे पार्टी जो जिम्मेदारी और काम देगी उसे करूंगा। कमलनाथ से मुलाकात और कांग्रेस में लौटने के सवाल पर बिरला ने कहा ये सब अफवाहें हैं जो मेरी सदस्यता के साथ आज पूरी तरह से खत्म हो जाएंगी।
ये खबर भी पढ़े...
कांग्रेस ने उठाई थी सदस्यता की मांग
कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने के बाद भी सचिन बिरला की विधायकी बनी रही थी। कांग्रेस की ओर से दलबदल कानून के तहत बिरला की सदन से सदस्यता समाप्त किए जाने की मांग उठाई गई थी, मध्यप्रदेश विधानसभा सदस्य नियम 1986 के तहत नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने सदस्यता खत्म करने की मांग की थी। लेकिन उनकी सदस्यता बरकरार रही।
ये खबर भी पढ़े...