मप्र में कांग्रेस 144 और बीजेपी 136 नामों की लिस्ट कर चुकी है जारी, अब तक 230 में से 90 सीटों पर दोनों दलों के प्रत्याशी घोषित

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
मप्र में कांग्रेस 144 और बीजेपी 136 नामों की लिस्ट कर चुकी है जारी, अब तक 230 में से 90 सीटों पर दोनों दलों के प्रत्याशी घोषित

BHOPAL. मप्र विधानसभा चुनाव के लिए रविवार 15 अक्टूबर को कांग्रेस ने अपने 144 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। इससे पहले बीजेपी ने अपनी चार लिस्ट में 136 प्रत्याशी घोषित किए हैं। अब तक दोनों पार्टियों की तरफ से जारी अपने-अपने प्रत्याशियों को नामों से 90 सीटों पर यह तस्वीर साफ हो गई है कि किसके सामने कौन प्रत्याशी होगा। मप्र में विधासनभा की 230 सीटें हैं। यानी अभी 141 सीटें ऐसी हैं जिन पर तस्वीर साफ होनी है। मप्र में मुख्य मुकबाला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही है। ऐसे में 'द सूत्र' उपलब्ध करवा रहा है वह लिस्ट जिसमें आप पता कर सकते हैं कि 90 सीटों पर किसका मुकाबला किससे है। पेश है उन सीटों की लिस्ट जिन पर तस्वीर साफ हो चुकी है।

देखिए बीजेपी-कांग्रेस की लिस्ट के जरिए कौन किस के सामने...



final list 1.png

list 2.png

list 3.png



Madhya Pradesh 230 में से 90 सीटों पर प्रत्याशी घोषित MP News बीजेपी की 136 नामों की लिस्ट कांग्रेस की 144 नामों की लिस्ट candidates declared for 90 out of 230 seats BJP's list of 136 names Congress's list of 144 names एमपी न्यूज मध्यप्रदेश