New Update
BHOPAL. मप्र विधानसभा चुनाव के लिए रविवार 15 अक्टूबर को कांग्रेस ने अपने 144 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। इससे पहले बीजेपी ने अपनी चार लिस्ट में 136 प्रत्याशी घोषित किए हैं। अब तक दोनों पार्टियों की तरफ से जारी अपने-अपने प्रत्याशियों को नामों से 90 सीटों पर यह तस्वीर साफ हो गई है कि किसके सामने कौन प्रत्याशी होगा। मप्र में विधासनभा की 230 सीटें हैं। यानी अभी 141 सीटें ऐसी हैं जिन पर तस्वीर साफ होनी है। मप्र में मुख्य मुकबाला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही है। ऐसे में 'द सूत्र' उपलब्ध करवा रहा है वह लिस्ट जिसमें आप पता कर सकते हैं कि 90 सीटों पर किसका मुकाबला किससे है। पेश है उन सीटों की लिस्ट जिन पर तस्वीर साफ हो चुकी है।
देखिए बीजेपी-कांग्रेस की लिस्ट के जरिए कौन किस के सामने...