मुझे गोली मारने, ट्रक से कुचलने की मिली धमकी, निशा बांगरे ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- कुछ भी हुआ तो सीएम शिवराज जिम्मेदार

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
मुझे गोली मारने, ट्रक से कुचलने की मिली धमकी, निशा बांगरे ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- कुछ भी हुआ तो सीएम शिवराज जिम्मेदार

BETUL. न्याय यात्रा पर निकलीं छतरपुर जिले में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे की आज यात्रा का तीसरा दिन है। इसके पहले वे शुक्रवार रात सारणी पहुंचीं। जय स्तम्भ चौक पर उन्होंने खुले आसमान के नीचे रात बिताई। आज सुबह उन्होंने वीडियो के माध्यम से धमकी मिलने के आरोप लगाए।

हमारे साथ कुछ भी होने पर मुख्यमंत्री जिम्मेदार होंगे

मध्यप्रदेश के सीएम पर आरोप लगाते हुए निशा बांगरे ने कहा कि उन्हें यात्रा बंद करने के लिए जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। निशा ने कहा, ‘मेरे साथियों के जरिए मुझे धमकाया जा रहा है कि इस यात्रा को बंद कर दें, क्या पता राजनीति में कब आप पर गोली चल जाए। आपको पता भी नहीं चलेगा और ट्रक कुचलकर निकल जाएगा। मेरे साथियों को कहा जा रहा है कि यात्रा बंद कर दो। इटारसी-होशंगाबाद से आगे बढ़ने नहीं दिया जाएगा। मेरा मध्य प्रदेश शासन, जिला प्रशासन से कहना है कि वह इस तरह की धमकियों को गंभीरता से लें।

विधानसभा क्षेत्र में ज्यादा सक्रिय रही थीं निशा

मूलतः बालघाट जिले की रहने वाली निशा बांगरे आमला के एयरोड्रम के पास अपना मकान बना रही हैं। बैतूल में डिप्टी कलेक्टर रहते हुए वे आमला विधानसभा क्षेत्र में बेहद ज्यादा सक्रिय रही थीं। इसके बाद भोपाल और छतरपुर में पदस्थ रहने के दौरान भी उनका आमला से नाता जुड़ा रहा। वो यहां आयोजित सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेती रही हैं।

इस्तीफा मंजूर कराने निकाली न्याय यात्रा

डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे बैतूल जिले की आमला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहती हैं। उन्होंने 22 जून को डिप्टी कलेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन सरकार ने अब तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया है। अपना इस्तीफा मंजूर कराने के लिए न्याय यात्रा की शुरुआत की। वह आमला से पैदल चलते हुए भोपाल में सीएम हाउस तक जाएगी। करीब 335 किलोमीटर लंबी पैदल यात्रा के बाद वह 9 अक्टूबर को भोपाल में सीएम हाउस के सामने आमरण अनशन करेगीं।

कुछ भी हुआ तो सीएम होंगे जिम्मेदार मुझे गोली मारने की धमकी Madhya Pradesh निशा बांगरे के आरोप निशा बांगरे की न्याय यात्रा CM will be responsible if anything happens threat of shooting me Nisha Bangre's allegations Nisha Bangre's Nyay Yatra मध्यप्रदेश