मप्र में कांग्रेस की तरह बीजेपी ने भी बागियों पर चलाया अनुशासन का चाबुक, 7 पूर्व विधायकों सहित 35 को पार्टी से निकाला

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
मप्र में कांग्रेस की तरह बीजेपी ने भी बागियों पर चलाया अनुशासन का चाबुक, 7 पूर्व विधायकों सहित 35 को पार्टी से निकाला

BHOPAL. मप्र में बीजेपी ने बागी होकर अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे 35 नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया। पार्टी की तरफ से शनिवार 4 अप्रैल को निष्कासित नेताओं की लिस्ट जारी की गई। इनमें सीधी से वर्तमान विधायक केदारनाथ शुक्ला का नाम भी है। साथ ही बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन को भी पार्टी ने निष्कासित कर दिया है। सभी 35 नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है।

निष्कासित नेताओं में ये बड़े नाम भी

बीजेपी ने पूर्व मंत्री रुस्तम सिं, अटेर के पूर्व एमएलए मुन्ना सिंह भदोरिया, रौन के पूर्व एमएलए रसाल सिंह (लहार), चाचौडा की पूर्व एमएलए ममता मीणा, टीकमगढ़ के पूर्व एमएलए केके श्रीवास्तव को निष्कासित कर दिया है। निष्कासित नेताओं में कुक्कुट विकास निगम के उपाध्यक्ष नंदराम कुशवाहा और वन विकास निगम के अध्यक्ष माधव सिंह डाबर भी शामिल हैं।

बीजेपी के निष्कासित नेताओं की पूरी लिस्ट...

नेता   

 जिला/विधानसभा

बिहारी सिंह सोलंकी

 श्योपुर

रुस्तम सिंह (पूर्व मंत्री)

 मुरैना

राकेश सिंह गुर्जर 

मुरैना

मुन्ना सिंह भदौरिया 

अटेर (भिंड)

केके श्रीवास्तव

 टीकमगढ़

डॉ. घासीराम पटेल 

राजनगर (छतरपुर)

करन लोधी 

मलहरा (छतरपुर)

नंदराम कुशवाहा 

निवाड़ी

शिवचरण पटेल

 दमोह

अनीता बागरी

 गुन्नौर (पन्ना)

सुभाष शर्मा 'डोली' 

चित्रकूट (सतना)

रत्नाकर चतुर्वेदी 

सतना

रानी बागरी

 रैगांव

केदारनाथ शुक्ला 

सीधी

चंद्रप्रताप विश्वकर्मा

 सिंगरौली

फूलवती 

जयसिंहनगर

छोटे सिंह 

अनूपपुर

ज्योति दीक्षित 

मुड़वारा (कटनी)

गीता सिंह

 बड़वारा (कटनी)

संतोष शुक्ला

 मुडवारा (कटनी)

प्रदीप ठाकरे

 सौंसर (छिंदवाड़ा)

भगवती चौरे 

होशंगाबाद

सुरेंद्र जैन 

हरदा

शिवेंद्र तोमर 

मांधाता (खंडवा)

रतिलाल चिल्हात्रे 

नेपानगर (खंडवा)

हर्षवर्धन सिंह चौहान

 बुरहानपुर

सुरेंद्र ठकराल 

आलीराजपुर

माधव सिंह डाबर 

जोबट (आलीराजपुर)

राजेंद्र चौधरी

 देपालपुर, इंदौर

संतोष जोशी 

सुसनेर (आगर)

प्रताप आर्य 

महिदपुर (उज्जैन)

कुलदीप बना 

बड़नगर (उज्जैन)

सुराना बाई

 जावद (नीमच)



कांग्रेस भी निकाल चुकी है 39 बागियों को

इससे पहले कांग्रेस भी 39 बागियों को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर चुकी है। कांग्रेस ने यह एक्शन नाम वापसी की आखिरी तारीख के एक दिन बाद शुक्रवार को लिया था। कांग्रेस ने भी उन नेताओं को निष्कासित किया है जो बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी को रूप में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। ये वे नेता हैं जो मनाने के बाद भी नहीं माने हैं।



Madhya Pradesh MP News बीजेपी के 7 पूर्व विधायक पार्टी से बाहर 35 को पार्टी से निकाला बीजेपी ने बागियों पर चलाया अनुशासन का चाबुक 7 former BJP MLAs out of the party expelled 35 from the party BJP used disciplinary whip on rebels एमपी न्यूज मध्यप्रदेश